पशु पालन विभाग ने बहडाला स्कूल के बच्चों को पशुओं बारे किया जागरूक

पशु पालन विभाग ने बहडाला स्कूल के बच्चों को पशुओं बारे किया जागरूक
ऊना/ सुशील पंडित : उप निदेशक पशु पालन विभाग डॉ विनय कुमार ने जानकारी देेते हुए बताया कि सोमवार को राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बहडाला के बच्चों को पशुओं के वैज्ञानिक पालन, रख-रखाव, खानपान, पशु पालन विभाग की गतिविधियों, पशुओं का डिजीलिटीकरण करवाने तथा कुत्तों की बीमारियों व बचाव बारे जागरूक किया गया।
इसके अलावा बच्चों को कुत्तों की समय-समय पर रेबीज बीमारी की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूक किया गया। 
इस मौके पर प्रधानाचार्य जोशी, डॉ सुरेश कुमार सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।