आरोप:राज्य सरकार झूठी घोषणाओं से जनता को ठग रही : अजय ठाकुर

आरोप:राज्य सरकार झूठी घोषणाओं से जनता को ठग रही : अजय ठाकुर

आखिर किस खुशी में एक वर्ष का जश्न,जनता पर डाला आर्थिक बोझ,अजय ठाकुर


ऊना/सुशील पंडित : जिला भाजयुमो सचिव एवं प्रसिद्ध समाजसेवी अजय ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। और देश के लोगों से झूठ बोलने का काम किया है। कांग्रेस जब भी सत्ता में आई, यही किया। देश के गरीबों और वंचितों के विकास के बजाय कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। अजय ने कहा कि कांग्रेस की सभी गारंटियां पूरी तरह झूठी है। 12 महीने यानी एक वर्ष पहले हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जो गारंटियां दी थी वही अब राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में भी दी गई।  लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। अव हर जगह के लोग कांग्रेस के बड़े नेताओं से पूछ रहे है कि हिमाचल की तरह ही गारंटियां कहां गई।


उन्होंने कहा बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार ने आयुष्मान, हिमकेयर, सहारा, हर घर नल से जल, किसान सम्मान निधि, स्वच्छ भारत, पीएम आवास योजना जैसी सैकड़ों जनहितकारी योजनाएं बीजेपी सरकारों देश के लोगों को बिना गारंटी के ही दी है। सरकार को बने हुए 12 महीने हो चुके है, लेकिन अभी तक किसी महिला के खाते में एक रुपया भी नहीं आया। इसके अलावा कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी, लेकिन मुफ्त बिजली देना तो दूर कांग्रेस सरकार ने वहां बिजली की दरें बढ़ा दी।अजय ठाकुर ने कहा कि गोबर खरीदने के नाम पर लोगो को ठगा है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में एक वर्ष में कोई बिकास ही नहीं हुआ। तो फिर एक वर्ष का जश्न किस लिए मनाया जा रहा है। और क्यों जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। अजय ठाकुर ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार वित्तीय स्थिति का रोना रो रही है। और दूसरी तरफ हजारो करोड़ खर्च करके जश्न मना रही है।वेहतर यही था कि राज्य में आपदा आने पर बेघर हुए परिवारों को आशियाना देती। ताकि वह गरीब परिवार ठंड के समय मे आसानी से रहते। लेकिन राज्य सरकार दिल्ली में अपने आकाओं को खुश करने के लिए करोड़ों की धनराशि को स्वाहा कर रही है। अजय ठाकुर ने कहा कि राज्य की जनता में कितना सरकार के प्रति आक्रोश है। यह राज्य में भाजपा द्वारा जिला मुख्यालय पर आक्रोश रैली में जनता की भीड़ सरकार के नुमाइंदे देख लें।