स्कूली बच्चों को राहत प्रदान करने के लिए समय सारणी में बदलाव करे प्रशासन : सत्ती

स्कूली बच्चों को राहत प्रदान करने के लिए समय सारणी में बदलाव करे प्रशासन : सत्ती
ऊना/सुशील पंडित : विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने कड़ाके की सर्दी के बीच स्कूली बच्चों को राहत प्रदान करने के लिए समय सारणी में बदलाव करने की मांग उठाई है। बुधवार को विधायक सतपाल सत्ती ने डीसी राघव शर्मा से भी इस बाबत बातचीत की। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय के ही कई ऐसे स्कूल हैं, जहां शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर दराज क्षेत्रों से नन्हे मुन्ने बच्चे आते हैं। उन्होंने कहा कि घर से स्कूल की दूरी के चलते कई बच्चों को सुबह करीब 6 से 6:30 बजे के बीच स्कूल बसों में बिठा दिया जाता है। कड़ाके की इस सर्दी में यह बच्चे मौसम की बेरहमी सहने को मजबूर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिला के मैदानी इलाकों में घनी धुंध और कोहरा दिसंबर और जनवरी महीनों में लोगों के लिए चुनौती का कारण बना रहता है इन परिस्थितियों में छोटे बच्चों का क्या हाल होता होगा यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। सतपाल सत्ती ने कहा कि यहां तक बच्चों को स्कूल बसों में चढ़ाने वाले अभिभावक भी वापिस घर जाकर अपने आप को सर्दी से पूरी तरह बचा लेते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इस मामले में पहल करते हुए ऐसी समय सारणी लागू करनी चाहिए, जिससे घनी धुंध और कोहरे से लिप्त रहने वाले क्षेत्र के बच्चों को राहत मिल सके। विधायक ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकारों के समय बच्चों को मौसम की मार से बचाने के लिए समय-समय पर टाइम टेबल में बदलाव किया जाता रहा है। उन्होंने उपायुक्त राघव शर्मा से मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्द उचित कदम उठाने की मांग की है।