हटली NSS कैंप को दिए 51 सौ रुपए

हटली NSS कैंप को दिए 51 सौ रुपए
ऊना/सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटली में एनएसएस के सात दिवसीय कैम्प में मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए प्रवक्ता अनिल कुमार शर्मा ने अपनी निजी आय से बच्चों के प्रीति भोज के लिए 5100 रुपए का दान दिया है। कैंप के एक कार्यक्रम में अनिल ने बताया कि एनएसएस का चिन्ह कोणार्क स्थित भगवान सूर्य के मंदिर के पहिये से लिया गया है, जिसकी आठ तीलियां स्वयंसेवको को आठों पहर गतिमान रहने की प्रेरणा देती है। इसमें मौजूद चौबीस चिन्ह हमें चौबीस घण्टे सेवा के लिए तैयार रहने को प्रेरित करते हैं। मौके पर एनएसएस अधिकारी सुशील शर्मा, सह अधिकारी मीनू शर्मा, प्रधानाचार्य भूपिंदर ठाकुर, प्रवक्ता विवेकशील शर्मा व अन्य मौजूद रहे।