ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को तलब किए जाने पर हिमाचल कांग्रेस उतरी सड़कों पर 

ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी को तलब किए जाने पर हिमाचल कांग्रेस उतरी सड़कों पर 

मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने का लगाया आरोप

ऊना/ सुशील पंडित।  केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ किए जाने पर कांग्रेस में विरोध के स्वर तेज हो चले हैं । देशभर में कांग्रेस इसी क्रम में विरोध प्रदर्शन कर रही है ।  हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन किया । पार्टी नेताओं ने डीसी ऑफिस के बाहर केंद्र सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की और रोष प्रदर्शन किया । इस दौरान अपने संबोधन में काँग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का गलत ढंग से राजनीतिक लाभ के लिए दुरुपयोग करने का आरोप लगाया । उन्होंने गांधी परिवार द्वारा देश देश के लिए अहम योगदान दिए जाने का दावा करते हुए देश के लिए ही गांधी परिवार के दिग्गज नेताओं द्वारा बलिदान दिए जाने का भी दावा किया ।