दर्दनाक सड़क हादसे में 4 की मौत, एक की हालत गंभीर

दर्दनाक सड़क हादसे में 4 की मौत, एक की हालत गंभीर

तेलंगानाः भद्राद्री कोठागुडेम जिले में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार येल्लंदु और महबूबाबाद के बीच कोटिलिंगला के पास देर रात कार विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार लॉरी से टकरा गई। सभी मृतक फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर थे। पुलिस ने मृतकों की पहचान ओडेला कल्याण (28), कोम्पेल्ली शिवा कोटि (31), बैरी रामू (32) और बाशाबथिनी अरविंद (21) के रूप में की है। जबकि एक अन्य शख्स की पहचान रणधीर के रूप में हुई है, जिसे येल्लंदू सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देने के बाद खम्मम के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्री-वेडिंग की शूटिंग के लिए जा रहे थे गांव

अधिकारी के अनुसार, सभी पीड़ित फोटोग्राफर थे जो गांव में प्री-वेडिंग शूट के लिए भद्राद्री कोठागुडेम जिले के बुर्गमपहाड़ ब्लॉक के मोथे गांव जा रहे थे।जैसे ही वे कोटि लिंगाला चौराहे के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार लॉरी ने नियंत्रण खो दिया और उनकी कार में जा घुसी। जहां रामू, कल्याण और शिवा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अरविंद की येल्लंदू अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले की सूचना पीड़ितों के परिजन को दी है।

दूसरे हादसे में बच्चे की मौत

उन्होंने बताया कि येल्लंदू पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं येल्लंदु मंडल में एक कार के पलट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कार ड्राइवर गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक की टक्कर से बचने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने सभी घायलों को येल्लंदु अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।