कारोबारी के घर से बरामद हुआ 26 किलो सोना, साढ़े 4 करोड़ कैश

कारोबारी के घर से बरामद हुआ 26 किलो सोना, साढ़े 4 करोड़ कैश

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मयूर ग्रुप पर चौथे दिन भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। अब तक करीब 8 करोड़ रुपये का 26 किलो सोना और 4.5 करोड़ रुपये कैश बरामद हो चुका है। इसी के साथ 41 करोड़ की SAFTA शुल्क चोरी की बात भी सामने आई है इस पूरी कार्रवाई में कई अनियमताएं और टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार 150 अधिकारियों ने 35 से ज्यादा जगहों पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमे कुल 26.307 किलोग्राम वजन के जेवरात मिले है। इनमें से 15.217 किलोग्राम जब्त कर लिया गया हैइनकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा 4.53 करोड़ रुपये कैश मिला है।

जिसमें 3.7 करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए हैं41 करोड़ रुपये की SAFTA शुल्क चोरी का भी पता चला है। इसके बारे में ग्रुप के मालिक से विभाग के अधिकारियों ने घंटों तक पूछताछ की। इसके अलावा M/S KPEL द्वारा 18 करोड़ रुपये की फर्जी खरीद की बात सामने आई अधिक खर्च दिखाने के लिए जो भी बोगस परचेजिंग की गई, आयकर विभाग के अधिकारियों ने डॉक्यूमेंट के साथ ग्रुप के मालिक से इस संबंध में पूछताछ कीरेड में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि कैश और सोना अलग-अलग कमरों में रखा हुआ था।

उन सभी कमरों की चाबी ऐसी-ऐसी जगह रखी थीं कि अधिकारियों को ढूंढ़ने में काफी मुश्किल हुई। जिस कमरे में सबसे ज्यादा कैश मिला, उस कमरे की चाबी गमले में छिपी मिली।इनकम टैक्स सूत्रों के अनुसार डाटा मेंटेन करने के लिए मयूर ग्रुप ने हाईटेक सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है, जिसको आयकर विभाग की फोरेंसिक टीम द्वारा फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। जब्त किए गए लैपटॉप और अन्य उपकरणों की जांच की जा रही है। इसके बाद अन्य टैक्स चोरी और अनियमिताओं का ब्योरा सामने आएगा।