व्यापारी से 1 करोड़ लूटने के मामले में 2 कांस्टेबल गिरफ्तार, लाखों रुपए बरामद 

व्यापारी से 1 करोड़ लूटने के मामले में 2 कांस्टेबल गिरफ्तार, लाखों रुपए बरामद 

चंडीगढ़ः बठिंडा के व्यापारी से एक करोड़ लूटने वाला सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट अभी भी फरार है। उसने इमिग्रेशन कंपनी के सर्वेश कौशल, गिल और जितेंद्र नामक व्यक्ति के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। वह अभी कुछ समय पहले ही रेप केस में बरी हुआ था। इसके बाद उसे ड्यूटी पर भी रखा गया था। अब फिर लूट का मामला दर्ज होने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं रविवार को चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि लूटे गए एक करोड़ में से 75 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लूट मामले में सेक्टर-39 थाने के कांस्टेबल वरिंदर और सिक्योरिटी विंग में तैनात कांस्टेबल शिव को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिव अकसर आरोपी नवीन फोगाट के साथ रहता था, जबकि वरिंदर सेक्टर-40 बीट में तैनात था। बठिंडा का कारोबारी जब सेक्टर-39 पहुंचा तो वहां बोर्ड पर लगे एक फोटो में थाने के पूर्व प्रभारी के साथ वरिंदर का फोटो लगा हुआ था। इसे देखकर उन्होंने आरोपी को पहचाना और थाना प्रभारी को बताया कि यह वही कांस्टेबल है, जिसने SI फोगाट के साथ मिलकर उन्हें धमकाया और एक करोड़ लूटे।

एक करोड़ की लूट का मामला सेक्टर-39 पुलिस थाने से जुड़ा है, जहां के एडिशनल SHO की जिम्मेदारी भी नवीन फोगाट संभाल रहा था। नवीन और उसके साथी पुलिस कर्मियों पर सुनियोजित तरीके से वारदात करने के आरोप हैं। आरोपी SI नवीन फोगाट और उसके साथी पुलिस कर्मियों ने बठिंडा के कारोबारी संजय गोयल से 2-2 हजार रुपए के नोट बदलने के नाम पर एक करोड़ रुपए की लूट की। पुलिस वाले संजय गोयल को किडनैप करके सुनसान जगह ले गए और फिर एनकाउंटर करने और ड्रग के केस में फंसाकर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देकर उससे पैसे छीन लिए।