शादी वाले घर में एक के बाद एक फटे 11 सिलेंडर

शादी वाले घर में एक के बाद एक फटे 11 सिलेंडर

दहेज का सामान जलकर हुआ ख़ाक 

राजस्थान: चूरू में एक घर में 11 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. धमाकों से इलाके का आसमान गूंज गया. जिस घर में आग लगी, वहां बेटी की शादी थी. दहेज का सामान रखा था, जो आग में जल गया. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को काबू किया. आग छप्पर में कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं है.

जानकारी के अनुसार, बीका की ढाणी के रहने वाले विद्याधर शर्मा के दो बेटे व एक बेटी की शादी चार और छह मार्च को होनी है. विद्याधर मजदूरी करते हैं. घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं. शादी में बनने वाली मिठाइयों और रसोई की तैयारियों के साथ-साथ शादी में देने के लिए सामान भी रखा था. ये सारा सामान घर में छप्पर के नीचे रखा हुआ था. छप्पर में 11 सिलेंडर भी रखे थे.अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई. इसी दौरान छप्पर में रखे सिलेंडर तक आग पहुंच गई. एक के बाद एक करके 11 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. तेज धमाकों की गूंज से ग्रामीण दहशत में आ गए.घटना इतनी भयानक थी कि सिलेंडर 500 से 700 फीट दूर जाकर गिरे. मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रतनगढ़ नगर पालिका की दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.