विदेश भेजने के नाम पर व्यक्ति से ठगे 1.90 लाख रुपए

विदेश भेजने के नाम पर व्यक्ति से ठगे 1.90 लाख रुपए
ऊना/सुशील पंडित :उपमंडल हरोली के अंतर्गत आते गांव भदौड़ी में विदेश भेजने के नाम पर सैंटर संचालक ने एक व्यक्ति से 1.90 लाख रुपए ठग लिए। शिकायतकर्ता के पिता बलदेव सिंह ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सैंटर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी गई शिकायत में भदौड़ी निवासी बलदेव सिंह ने बताया कि गांव समनाल स्थित सैंटर चला रहे

एक व्यक्ति को उसने बेटे को विदेश भेजने के नाम पर वर्ष 2016 में 50,000 रुपए दिए।इसके बाद समय-समय पर उसके कहने पर उसने कुल 1,90,000 हजार रुपए उसके दफ्तर में उसके कर्मियों को दी और उनकी रसीदें भी लीं।शिकायतकर्त्ता ने कहा कि आज 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी उसने न तो उसका बेटा विदेश भेजा है और न ही उसके रुपए वापस किए हैं। डीएसपी मोहन रावत ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।