महिला किसान दिवस पर महिलाओं को दिया प्राकृतिक खेती के अंतर्गत प्रशिक्षण

महिला किसान दिवस पर महिलाओं को दिया प्राकृतिक खेती के अंतर्गत प्रशिक्षण
ऊना/सुशील पंडित :विधानसभा हरोली की ग्राम पंचायत खड्ड में महिला किसान दिवस के उपलक्ष्य में आत्मा परियोजना के अधिकारियों द्वारा प्राकृतिक खेती के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला किसानों को प्राकृतिक खेती में इस्तेमाल होने वाले घटकों जीवामृत बीजामृत इत्यादि के बारे में चर्चा की गई । इस मौके पर जिला स्तर से उप परियोजना निदेशक डॉ संतोष शर्मा  ने किसानों  को अच्छे स्वास्थ्य व  खुशहाल जीवन के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाने के बारे में बताया । विकास खंड हरोली से कृषि विकास अधिकारी डॉ लेखराज संधू व  डॉ शाम लाल ने किसानों को विभागीय स्कीमों के बारे में बताया तथा खंड तकनीकी प्रबंधक डॉ अंकुश शर्मा व सहायक तकनीकी प्रबंधक डॉ शिवांक जसवाल  ने किसानों को आगामी फसलों में आने वाली बीमारियों की प्राकृतिक तरीके से रोकथाम के बारे में चर्चा की l इस मौके पर प्रगतिशील किसान श्रीमती रेणु बाला  ने किसानों को मोटे अनाज के बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए  इनकी गुणवत्ता पर चर्चा की।