इस इलाके में हुई बेअदबी, गुरुद्वारा कमेटी मेंबर और पाठी पर FIR दर्ज

इस इलाके में हुई बेअदबी, गुरुद्वारा कमेटी मेंबर और पाठी पर FIR दर्ज

चंडीगढ़: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ के मौलीजागरां में बेअदबी का मामला सामने आया है। जहा पाठी के कुत्ते ने गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़ दिए। घटना 23 नवंबर की बताई जा रही है। हालांकि मामले का खुलासा अब हुआ है। पुलिस कुत्ते के मालिक पाठी की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने गुरुद्वारा कमेटी मेंबर और पाठी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पाठी का कुत्ता फरार है, संभावना है कि लोगों के गुस्से को देखते हुए कुत्ते को पहले ही कहीं छोड़ दिया गया है।

गुरुद्वारे में जब यह बेअदबी की घटना हुई तब पाठी कहीं और पाठ करवाने के लिए गया हुआ था। पाठी ने कहा है कि आज भी उसे गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की तरफ से 5000 रुपया प्रति महीना दिया जाता है। बार-बार कहने के बाद भी कमेटी ने कोई दूसरा पाठी और सुरक्षा कर्मी अब तक गुरुद्वारे में नियुक्त नहीं किया। वह दरवाजा बंद करके गया था, लेकिन किसी की साजिश की वजह यह कुत्ता अंदर गुरु ग्रंथ साहिब तक पहुंचा है।

बेअदबी की इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में बेहद गुस्सा है। उन्होंने इस घटना को लेकर काफी हंगामा किया। ग्रामीणों ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान पर आरोप लगाया कि गुरुद्वारे में सही ढंग से पाठ नहीं होता हैं। पिछले बीस साल से लगातार वही प्रधान हैं। कई बार कहने के बाद भी उन्होंने गुरुद्वारे में डोर क्लोजर वाले दरवाजे नहीं लगवाए हैं। यदि वह दरवाजे लगे होते तो आज यह घटना सामने नहीं आती। इलाका वासियो की प्रशासन से गुहार है कि कमेटी को तुरंत पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया जाए ।