पंजाब: कोंग्रेसी नेता के कत्ल की इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

पंजाब: कोंग्रेसी नेता के कत्ल की इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी

मोगा: जिले के गांव डल्ला मे आज शाम दिन दिहाड़े गोली चलने का मामला सामने आया था। इस कत्ल के कुछ देर बाद ही गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली है।  सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अर्श डल्ला ने कत्ल की जिम्मेदारी ली है। जिसमें उसने लिखा है कि गांव डल्ला में जो कत्ल हुआ है वह उसने करवाया है। इस दौरान उसने कहा कि मुझे इस रास्ते में लाने वाले मेरे गांव की ही सियासत थी। आगे उसने लिखा है कि मेरी मां को सीआईए स्टाफ में एक सप्ताह के लिए इस बंदे ने रखवाया था।

मेरे दोस्तों को पुलिस के हाथों इसने पकड़वाया था। आगे अर्श डल्ला ने लिखा पुलिस का साथ देकर इस व्यक्ति ने मेरे घर में कोलिया चम्मच तक नहीं छोड़े। मेरे घर के अंदर तोड़-फोड़ करवाई और मेरे घर का सामान वहां खड़े होकर पुलिस से चुकवाया। गैंगस्टर ने लिखा अपनी अफसरशाही चमकाने के लिए इस व्यक्ति ने मेरा घर खराब कर दिया। अर्श डल्ला ने आगे लिखा कि इस रास्ते पर चलने के लिए मुझे इस व्यक्ति ने मजबूर किया, मेरा जिंदगी जिने का उतना मकसद नहीं था, जितना मुझे इसे मारने का था।

हम इसे बेटे को भी घर में मार सकते थे, लेकिन उसका कोई कसूर नहीं था। अर्श डल्ला ने आगे लिखा आज मेरे मन को काफी सकून मिला है। अर्श डल्ला ने आगे लिखा कि इस व्यक्ति ने हमें इतना मजबूर कर दिया कि हमें इसे मारना पड़ा। इस दौरान अर्श डल्ला ने कहा कि जो भी इस व्यक्ति के साथ हमदर्दी करता है वह भी हमें बता दें, उसका घर भी दूर नहीं। अर्श डल्ला ने आगे लिखा कि मैं यह बताना चाहता हूं कि हमारा किसे भी ग्रुप के साथ कोई संबंध नहीं है। हमारे चार भाई जो हमारे साथ सही चल रहे है। बस वहीं चल रहे है और वह ही हमारे चार भाई है। हमारे तीसरे किसी बंदे के साथ कोई मतलब नहीं है।

बता दें कि यह घटना गांव के नंबरदार के घर में घुसकर गोलियां मारकर कत्ल कर दिया। इस घटना की cctv भी सामने आई है। जिसमे नंबरदार के घर के गेट पर व्यक्ति आकर नंबरदार को गोली मरकर मृतक की पहचान बलजिंदर सिंह बल्ली डाला के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक बलजिंदर सिंह बल्ली अजीतवाल ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष और डाला गांव के मौजूदा नंबरदार थे। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोग फॉर्म पर मुहर लगाने के बहाने उनके घर आए और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। घायल नंबरदार को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। वारदात का पता चलते ही मोगा  एसएसपी जे एलनचेझियान मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि पुलिस एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जल्द आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल बलजिंदर को कितनी गोलियां लगी, इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, मौके से पुलिस ने  कारतूस भी बरामद किए हैं।