पंजाबः सरपंच की हत्याकांड मामला 5 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः सरपंच की हत्याकांड मामला 5 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

तरनतारन: जिले में कुछ दिन पहले सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। दरअसल, अड्‌डा झबाल गांव के सरपंच अवन कुमार उर्फ सोनू चीमा सैलून में बाल कटवाने आए थे। उसी दौरान बाइक पर आए बदमाश ने उनके पेट में 2 गोलियां मारी। गंभीर हालत में उन्हें अमृतसर के अस्पताल में ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी एसएसपी अश्विनी कपूर ने दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को झबाल थाना के प्रभारी सहित उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में SSP अश्वनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि कुछ दिन पहले मनीष कुमार पुत्र प्रशोतम लाल निवासी चीमा कलां ने अपना बयान दर्जी करवाया था कि 14 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे उसका भाई अवन कुमार उर्फ सोनू और मलकीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी शुकरचक्क अपनी गाड़ी फॉर्च्यूनर में विजय हेयर सैलून झबाल में कटिंग के लिए आए थे।

कटिंग के बाद उनके भाई सोनू चीमा कुर्सियों के पीछे लगे शीशे को देख रहे थे, तभी करीब 9 बजे दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उनमें से एक ने सैलून में घुसकर सोनू चीमा और उनके भाई पर 4 से 5 गोलियां चला दीं। इसके बाद घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं घायल अवस्था में सोनू चीमा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहां उसकी मौत हो गई।

मृतक के भाई मनीष कुमार उर्फ मोनू के बयान पर थाना ताहित में मुकदमा संख्या 04 दिनांक 14 जनवरी धारा 302,34,120-बी-आईपीसी, 25,54,59-आर्म्स एक्ट, सतनाम पुत्र अमृतपाल सिंह बाठ झबल सिंह निवासी मियांपुर और दो अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को मिली जानकारी के आधार पर 19 जनवरी को गंडीविंड निवासी अर्शदीप सिंह और अर्पणदीप को नामजद किया गया। दोनों को 21 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया था। 22 जनवरी को आरोपी हरमनिंदर सिंह उर्फ मन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया था। पूछताछ के आधार पर मनजीत कौर निवासी मियांपुर (माता अमृतपाल बाथ), जुगराज सिंह उर्फ यूवी निवासी मियांपुर, रविंदर सिंह उर्फ डीसी निवासी मियांपुर, राजिंदर सिंह उर्फ मोनू निवासी गंडीविंड को उक्त मामले में नामजद किया गया और धारा 212  जोड़ी गयी।

जिसके बाद 23 जनवरी को उक्त मामले में नामजद आरोपी राजिंदर सिंह उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ के बाद सतनाम सिंह उर्फ सत्ता निवासी बहला थाना सिटी तरनतारन और जगदीप सिंह निवासी बासरके भैणी थाना छेहरटा अमृतसर को नामजद किया गया। जिन्होंने बताया कि उन्होंने उक्त हत्याकांड के शूटरों को पनाह दी थी और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराने में मदद की थी। बाद में 24 जनवरी को जुगराज सिंह उर्फ यूवी निवासी मियापुर को नांदेड़ महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद इस मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।