पंजाब: PM Modi द्वारा खोली गई जन औषधि केंद्र लोगों के लिए बन रहा वरदान इलाज करवाना हुआ सस्ता, देखें वीडियो

पंजाब: PM Modi द्वारा खोली गई जन औषधि केंद्र लोगों के लिए बन रहा वरदान इलाज करवाना हुआ सस्ता, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोल: देश ने कई ऐसे राज्य है जहाँ ज्यादातर लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे है और निजी डॉक्टरों द्वारा लिखी महंगी दवाइयां लेने में असमर्थ है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा लोगो की इस समस्या को देखते हुए देश भर में जन औषदि केंद्र खोले ताकि लोगो को सस्ती दवाइया मिल सके और सरकार के इस प्रयास से लोगो को भी राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है बात अगर पठानकोट की करे तो पठानकोट सिविल अस्पताल में जन औषधि केंद्र 3 बार पंजाब में सबसे ज्यादा दवाओं की बिक्री कर चुका है। कार्य समूह डॉक्टर सुनील चंद ने बताया कि जन औषधि केंद्र में सलाना एक करोड़ की दवाएं बेची जा रहे हैं और यह लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि डॉक्टर को भी जन औषधि केंद्र की दवाई लिखने के लिए हिदायत दी गई हैं ताकि लोगों को सस्ते इलाज का फायदा मिल सके। जन औषधि केंद्र में दवाई खरीदने के लिए आए लोगों ने बताया कि उन्हें मार्केट रेट से 50 फीसदी से भी ज्यादा सस्ती दवाएं यहां से मिली हैं और अपने घर में सदस्यों को इलाज के लिए जन औषधि केंद्र की ही दवाई खरीदने के लिए कहते हैं।