पंजाब: किसानों ने इस दिन रेलवे ट्रैक और सड़क जाम करने की दी चेतावनी, देखें वीडियो

पंजाब: किसानों ने इस दिन रेलवे ट्रैक और सड़क जाम करने की दी चेतावनी, देखें वीडियो

गुरदासपुर: पंजाब किसान संघर्ष कमेटी और माझा किसान संघर्ष कमेटी ने पंजाब सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ श्री हरगोबिंदपुर में मीटिंग की। जिसके बाद उन्होंने किसानों की मांगो को लेकर CM भगवंत मान से मीटिंग हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिलाया कि सेशन आरंभ होते ही किसानों के गन्ने का रेट पूरे भारत से अधिक लगाएंगे और गन्ने की मिलें भी चलाएंगे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा 28 नवंबर को यह घोषणा करनी थी, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। अब माझा ओर दोआबा की सभी किसान जत्थेबंदियों ने यह फैसला लिया है कि 2 दिसंबर को जिला गुरदासपुर, जालंधर और मुकेरियां के सभी मार्ग जाम कर देंगे। 2 दिसंबर को भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल गुरदासपुर के बस स्टैंड का उद्घाटन करने आ रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर सड़क और रेलवे ट्रैक सब जाम करेंगे। जब तक सरकार गन्ने का रेट 450 रूपए घोषित नही करती, गन्ने की मिलें नही चलती और गन्ने के मुआवजे का मामला हल नही करती, पक्का धरना लगा रहेगा।