भारोत्तोलक राधिका कटोच का राजकीय महाविद्यालय ऊना पहुंचने पर सम्मान समारोह

भारोत्तोलक राधिका कटोच का राजकीय महाविद्यालय ऊना पहुंचने पर सम्मान समारोह
ऊना/सुशील पंडित:हाल ही में राष्ट्रीय पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाली भारोत्तोलक राधिका कटोच के राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना पहुंचने पर एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राधिका कटोच को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल ने शाल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। राधिका कटोच ने विगत दिनों हुई खेलो इंडिया युनिवर्सिटी गेम्स में 81 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की सर्वश्रेष्ठ 8 भारोत्तोलकों में शामिल होने के बाद उसने 178 किलोग्राम भार उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीतने में सफलता प्राप्त कर प्रदेश का नाम रौशन किया है। 
राधिका कटोच हिमाचल प्रदेश वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन की तरफ से गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी दिल्ली स्थित नोएडा में खेले गए खेलों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इससे पहले भी राधिका राज्य व राष्ट्रीय स्तर की भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखा चुकी है। वहीं वह ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की सुपर 8 भारोत्तोलकों में चयनित हुई थी और पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है।इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल, शारीरिक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राज कुमार व अन्य प्राध्यापक ने उसकी उपलब्धि पर उसे व उसके परिवार को बधाई व भविष्य के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।