बंगाणा के बुढवार में मतदाता जागरुकता दिवस 

बंगाणा के बुढवार में मतदाता जागरुकता दिवस 
ऊना/ सुशील पंडित: नेहरू युवा केंद्र  ऊना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से ग्राम पंचायत बुढ़बार खंड बंगाणा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र उन्ना के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों से मतदान करने का महत्व तथा इससे जुड़ी हुई जानकारियां सांझा की तथा सभी से निवेदन किया कि वह। सोच समझ कर ही अपना मतदान करें। उन्होंने बताया कि कि इस तरह के कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला एवं देश भर में करवाए जाते हैं। 

ताकि युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा सके तथा उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जा सके। इस कार्यक्रम में पीएनबी आरटी उन्ना के प्रतिभागी उपस्थित रहे तथा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित भी किए गए एवं उन्हें मतदान से जुड़ी प्रतिज्ञा भी करवाई गई। इस अवसर पर पीएनबी  आरसिटी उन्ना के कार्यक्रम संचालक एवं संकाय सदस्य आकाश भारद्वाज ग्राम संगठन बुढ़वार की प्रधान भोली देवी एवं अनीता सहित 40 प्रतिभागी उपस्थित रहे।