खनन माफिया के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन , पांच टिप्पर जब्त

खनन माफिया के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन , पांच टिप्पर जब्त

ऊना/सुशील पंडित : जिला पुलिस ने अवैध खनन में लगे माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तैयारी से जुट गई है। बीती रात डीएसपी अंकित शर्मा और थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने संतोषगढ़ क्षेत्र में नाकेबंदी की और पुलिस टीम ने अवैध तरीके से खनन सामग्री ले जा रहे पांच टिप्परों को कब्जे में लिया है।

बीती रात शुरू हुई पुलिस कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए सभी टिप्पर पंजाब नंबर के है और सभी टिप्पर चालक पुलिस को वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे। पुलिस ने पांचों टिप्परों को जब्त करते हुए पुलिस लाइन झलेड़ा भेज दिया है। पुलिस अब इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की दिशा में भी कदम उठा रही है ताकि खनन माफिया पर सख्ती से लगाम लगाई जा सके। 

ऊना पुलिस लगातार खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया की पुलिस अवैध खनन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही। जिला में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि रात्रि ऊना पुलिस ने बेहतर काम करते हुए संतोषगढ़ क्षेत्र से 5 टिप्परों को जब्त किया है। यह कार्रवाई अब निरंतर जारी रहेगी। और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।