ऊनाः ट्रैफिक चालान की गति हुई तेज

ऊनाः ट्रैफिक चालान की गति हुई तेज

एक हफ्ते में आंकड़ा एक हजार के पार


ऊना/सुशील पंडित : ऊना पुलिस युद्ध स्तर पर ट्रैफिक चालान कर रही है। पहले रोजाना 100 से अधिक चालान किए जा रहे थे लेकिन अब गिनती 200 के आसपास पहुंच गई है। पिछले एक हफ्ते में ऊना पुलिस 1000 से अधिक चालान कर चुकी है। बुधवार को जिला पुलिस ने यातायात के नियम तोड़ने वाले 191 वाहनों के चालान किए हैं। कोर्ट कचहरी से बचने के चलते 50 ने तो मौके पर ही चालान का भुगतान कर दिया। पुलिस को बुधवार को सड़क पर ही जुर्माने के रूप में 36000 रूपए वसूल किए हैं। पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करने वाले 7 लोगों से भी 500 रूपए वसूले हैं। इसके अलावा रेत बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा गया है जो अवैध खनन में लिप्त पाया गया था।


उससे पुलिस ने जुर्माने के रूप में 5000 रूपए वसूले हैं। रोजाना ट्रैफिक चालानों के चलते अब कोर्ट में भी भीड़ बढ़ती जा रही है। लोग अपने चालान की राशि कम करवाने के यत्न भी करते दिख रहे हैं। हिमाचल पुलिस ने ट्रैफिक नियमों पर सख्ती इसी वजह से की है कि सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है। यातायात के नियम तोड़ने वाले लोग ही 90 प्रतिशत सड़क हादसों के लिए जिम्मेदार होते हैं। अर्थात मात्र 10 प्रतिशत मामले ही ऐसे हैं जो मानव के नियंत्रण से बाहर हैं। लगभग सारे सड़क हादसे मानवीय भूल के कारण होते हैं।