परिवहन मंत्री की बढ़ी मुश्किलेंः पंजाब के इस जिले में पार्टनर के खिलाफ FIR दर्ज

परिवहन मंत्री की बढ़ी मुश्किलेंः पंजाब के इस जिले में पार्टनर के खिलाफ FIR दर्ज

लुधियानाः हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल की मुश्किले बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, लुधियाना में मंत्री असीम गोयल के पार्टनर अरविंद गोयल और उसके परिवार के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज हुई है। हालांकि कहा जा रहा है कि इस मामले में उन्हें भी नामजद किया गया है। जिसको लेकर असीम के साथ उनकी पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हालांकि पुलिस ने विवाहिता की शिकायत की जांच में मंत्री और उनकी पत्नी को सीधा कसूरवार नहीं ठहराया है। इसलिए FIR में उन्हें नामजद नहीं किया गया है। लुधियाना के महिला थाने में IPC की धारा 406, 498-A, 377, 354 और 120B के तहत यह केस दर्ज हुआ है। पंजाब पुलिस के मुताबिक इस मामले में मंत्री से पूछताछ की जा सकती है। मंत्री पर रौब जमाने के साथ और भी संगीन आरोप लगे हैं। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मंत्री के पार्टनर परिवार की गिरफ्तारी के लिए रेड कर रही है। हालांकि अभी वे फरार बताए जा रहे हैं। माडल टाउन के 108C में रहने वाली दीक्षा ठुकराल ने शिकायत दी कि 13 अगस्त 2021 को उसकी शादी रॉयल आर्चिड मंसूरी उत्तराखंड में हिंदू रीति-रिवाज से शादी हुई।

यह शादी हिमांशु अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल उर्फ लक्की, संगीता, महक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, निशू अग्रवाल, असीम गोयल और नीलू गोयल की मांगों को पूरा कर की गई। इस शादी से पहले 6 जुलाई 2021 को दोनों परिवारों की लुधियाना के होटल हयात रिजेंसी में मीटिंग हुई। जहां हिमांशु के साथ असीम गोयल आए। वहीं दीक्षा मामा डॉ. अतुल और अमित के साथ आई। जहां हिमांशु ने उसे यानी दीक्षा को पसंद करते हुए कहा कि शादी के बाद वह खुश रहेगी। उसका परिवार जाना-माना है। असीम गोयल भी उसके पिता के समान है। दीक्षा ने शिकायत में कहा कि असीम गोयल (अब परिवहन मंत्री) ने अपने MLA होने और राजनीतिक कद का रौब जमाते हुए भरोसा दिलाया कि यह परिवार नेक है और कोई कमी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे घर में महिलाएं घर का काम नहीं करती। उन्हें बाहर काम करने की पूरी आजादी है। जिसके बाद रिश्ता पक्का कर दिया गया।

इसके बाद सगाई की तारीख 11 जुलाई 2021 तय कर दी गई। ससुरालियों के कहे अनुसार पंचकूला में एम-1 डेस्टिनेशन बुक कराया गया। ससुरालियों ने कहा कि इसमें कोई कमी नहीं होनी चाहिए।  असीम गोयल और उनकी पत्नी नीलू गोयल ने भी कहा कि कार्यक्रम में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। फंक्शन की सजावट तक उन्होंने अपने आदमियों से कराया और हमें सिर्फ पैसे तैयार रखने को कहा।11 जुलाई 2021 को रिंग सेरेमनी हुई। 500-600 लोग शामिल हुए। लड़की वालों के सिर्फ 45-50 ही व्यक्ति थे। दीक्षा ने कहा कि आरोपियों ने उन्हें पहले ही कहा कि यहां IAS, IPS, डीसी और राजनीतिक नेता आएंगे, उनके लिए महंगे तोहफे देने हैं। उनका एंगेजमेंट पर 1.10 करोड़ रुपए का खर्च हुआ। उन्होंने पूरे कार्यक्रम में खुलकर खर्च किया लेकिन ससुराल वाले कहने लगे कि MLA असीम गोयल और उनकी पत्नी नीलू गोयल खुश नहीं है। इसके बाद उन्होंने MLA को पत्नी समेत खाने पर बुलाया। जहां उन्हें 1.51 लाख रुपया कैश दिया गया। नीलू को 1 लाख की ड्रेस दी। दोनों को एक लाख के गिफ्ट भी दिए गए। 

रिंग सेरेमनी के बाद असीम गोयल और अरविंद अग्रवाल ने उन्हें अंबाला बुलाया। वहां उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग की मांग रखी। उनकी मांग पर मंसूरी में शादी रख ली गई। वहां 12 अगस्त से 14 अगस्त के लिए सारे कमरे बुक किए गए। दीक्षा के मुताबिक 4 दिन वहां शराब, हुक्का, मुजरा और मॉडल के प्रोग्राम कराए गए। इसके बाद शादी हुई। शादी के पहले दिन ही मुझसे घर का काम कराया जाने लगा। रिश्तेदारों के सामने मुझे नाचकर दिखाने के लिए कहा जाता। मेरे मना करने पर पति हिमांशु ने रात में मेरी पीठ में मुक्के मारे। मुझे सुबह 3 बजे जगाकर सबके लिए चाय बनाने को कहा जाता। पूरा दिन मेकअप और साड़ी पहनकर रहने को कहा जाता। मुझसे नौकरों की तरह काम कराने लगे। मेरे माता-पिता यह सब चुपचाप सहते रहे। पति हिमांशु दबाव बनाने के लिए कुछ ही दिन बाद असीम गोयल से बात करवाने लगा। असीम रौब डालते हुए कहते कि हिमांशु नाराज नहीं होना चाहिए।इसके बाद हनीमून के लिए मालदीव रवाना हुए। जहां हिमांशु ने मुझे जलील किया। मुझे उटपटांग सवाल पूछे। होटल स्टाफ के सामने गालियां निकाली। दीक्षा ने श्रीनगर दौरे के वक्त भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए।