यात्रियों से भरी ट्रेन पटरी से उतरी

यात्रियों से भरी ट्रेन पटरी से उतरी

नई दिल्ली : राजस्थान में बालोतरा जिले के समदड़ी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के पटरी से उतने से हादसा होते-होते टल गया। ट्रेन के पटरी से उतरने से कोई यात्री हताहत तो नहीं हुआ लेकिन ट्रेन के पटरियों से उतरने की आवाज से यात्रियों में हड़कंप मच गया और सभी यात्री ट्रेन से बाहर उतर गए सूचना पर सिवाना थाना पुलिस रेलवे चौकी समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन के पटरियों से उतरने की जांच पड़ताल शुरू की जानकारी के मुताबिक जोधपुर से शाम 7 बजे चलकर डेमो ट्रेन पालनपुर को जा रही थी

बालोतरा के समदड़ी रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले रेलवे फाटक के करीब ट्रेन पटरी से उतर गई कहा जा रहा है कि रेलवे ट्रेक पर गाय आ गई उसी को देखकर लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए यही कारण रहा कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है बताया जा रहा है कि ट्रेन का एक कोच ही पटरी से नीचे उतरा था सूचना मिलते ही रेलवे समेत पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन के पटरी से उतरने को लेकर जांच पड़ताल शुरू की