स्कूलों में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी सहित ये छुटि्टयां रद्द, शिक्षकों में नाराजगी 

स्कूलों में रक्षाबंधन, जन्माष्टमी सहित ये छुटि्टयां रद्द, शिक्षकों में नाराजगी 

पटनाः रक्षाबंधन का त्योहार इस बार कुछ जगहों पर 30 अगस्त को मनाया जा रहा है तो कुछ जगहों पर 31 अगस्त को। रक्षाबंधन पर भद्राकाल रहने के कारण लोगों के मन में कंफ्यूजन है। ऐसा नहीं है कि कंफ्यूजन सिर्फ आमलोगों में है। बिहार शिक्षा विभाग भी कंफ्यूजन में हैं। दरअसल, बिहार के किशनगंज में रक्षाबंधन की छुट्टी को लेकर तीन अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं। दो दिन पहले आदेश जारी किया गया था कि जिले में 31 अगस्त को अवकाश दिया जाएगा। उसके बाद आदेश निर्गत किया गया कि 30 अगस्त को ही अवकाश दिया जाएगा। अंत में 29 अगस्त को अवकाश रद्द किए जाने का आदेश निकाल दिया गया। 

मंगलवार को निकाले गए रक्षाबंधन अवकाश रद्द के आदेश के बाद शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है। बिहार राज्य शिक्षक संघ के किशनगंज जिलाध्यक्ष रागहिर्बुरहमान के नेतृत्व में संघ के दर्जनों सदस्यों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में रक्षाबंधन अवकाश को रद्द किए जाने की सरकारी निर्देश का पत्र दिखाने की मांग की गई है। शिक्षकों ने नाराजगी जताते हुए रक्षाबंधन पर अवकाश का आदेश जारी करने की मांग की।

एक सप्ताह बाद 7 सितंबर को केंद्र सरकार और बिहार सरकार के दफ्तर समेत सरकारी कॉलेज और प्राइवेट स्कूलों में जन्माष्टमी छुट्टी रहेगी लेकिन बिहार के सारे सरकारी स्कूल खुले रहेंगे। बिहार के सरकारी स्कूलों में रक्षाबंधन, तीज और जीउतिया के मौके पर भी छुट्टी नहीं होगी। महासप्तमी पर जब सारे सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे तब भी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे। बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी किया है। शिक्षा विभाग के नये आदेश के मुताबिक सरकारी स्कूलों में इस साल अब पर्व त्योहार के मौके पर सिर्फ 10 दिनों की छुट्टी होगी, इसमें से तीन दिन रविवार का है।

बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से मंगलवार को पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक विद्यालयों  में कम-से-कम 200 दिन और मध्य विद्यालयों  में कम से कम 220 दिन क्लास चलना चाहिए। लेकिन चुनाव, परीक्षा, विधि-व्यवस्था, त्योहार, अनुष्ठान संबंधी आयोजन, बाढ़, प्राकृतिक आपदाओं, विभिन्न प्रकार के आयोग की परीक्षाओं /भर्ती परीक्षाओं के कारण स्कूलों में पढाई प्रभावित हो जाती है। इसके अलावा त्योहारों और अनुष्ठानों के मौके पर स्कूलों बंद होने की प्रक्रिया में एकरूपता नहीं है। किसी त्योहार में किसी जिले में विद्यालय चल रहे होते हैं और उसी त्योहार में अन्य जिलों में विद्यालय बंद रहते हैं। ऐसे में शिक्षा  विभाग ने ये निर्णय लिया है कि सभी राजकीय / राजकीयकृत / प्रारंभिक और माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों में साल 2023 के बचे हुए दिनों के लिए एक समान अवकाश होगा। ये इस प्रकार होगा। 

15 छुट्टी की गई रद्द

शिक्षा विभाग के नये आदेश ने बिहार के सरकारी स्कूलों में इस साल की 15 दिनों की छुट्टियां रद्द की है। 2023 में सरकारी स्कूलों में छुट्टी को लेकर पिछले साल 23 दिसंबर को बिहार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी किया था। देखिये उसमें क्या था छुट्टी का प्रावधान। 

  • रक्षाबंधन- 30 अगस्त
  • चेहल्लूम-6 सितंबर
  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी-07 सितंबर
  • हरितालिका तीज-18-19 सितंबर
  • अनंत चतुर्दशी/हजरत मो. साहब की जयंती-28 सितंबर
  • महात्मा गांधी जयंती-02 अक्टूबर
  • जीवित पुत्रिका व्रत(जीउतिया)-06 अक्टूबर
  • दुर्गा पूजा/श्री कृष्ण सिंह जयंती-19 से 24 अक्टूबर
  • दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज, छठ पूजा-13 से 21 नवंबर
  • गुरूनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा-27 नवंबर
  • क्रिसमस डे-25 दिसंबर

पहले से घोषित छुट्टी के मुताबिक 30 अगस्त से 31 दिसंबर तक सरकारी स्कूलों में 25 दिन की छुट्टी होनी थी। लेकिन शिक्षा विभाग ने इसमें से 15 दिनों की छुट्टी रद्द कर दी है। अहम बात ये है कि जन्माष्टमी जैसे पर्व पर केंद्र सरकार ने एनआई एक्ट के तहत छुट्टी घोषित कर रखी है। यानि सारे सरकारी दफ्तर से लेकर बैंक तक उस दिन बंद रहेंगे लेकिन बिहार के सरकारी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है। बिहार सरकार ने 21 अक्टूबर को दुर्गा पूजा के महासप्तमी की छुट्टी घोषित कर रखी है। लेकिन शिक्षा विभाग ने महासप्तमी को स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है। 

दिलचस्प बात ये भी है कि शिक्षा विभाग ने एक दिन पहले ही यानि 28 अगस्त को आदेश जारी किया था कि सरकारी स्कूलों में 31 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी होगी। दरअसल पहले से जारी आदेश में रक्षाबंधन की छुट्टी 30 अगस्त को थी। लेकिन धर्मशास्त्रियों ने 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने की सही तिथि बतायी। उसी आलोक में शिक्षा विभाग ने पहले से घोषित छुट्टी को बदल कर 31 अगस्त किया था। लेकिन इस आदेश के एक दिन बाद ही रक्षाबंधन की छुट्टी ही रद्द करने का आदेश जारी कर दिया गया।