शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता के पद से हटाया, उधर शिंदे बोले-वो सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं देंगे

महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना ने अपने बागी नेता एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। उधर, एकनाथ शिंदे ने बगावत के बाद पहली बार ट्वीट करके कहा कि हम बालासाहेब के कट्टर शिवसैनिक हैं।

शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता के पद से हटाया, उधर शिंदे बोले-वो सत्ता के लिए कभी धोखा नहीं देंगे
शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता के पद से हटाया

मुंबईः महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना ने अपने बागी नेता एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है। उधर, एकनाथ शिंदे ने बगावत के बाद पहली बार ट्वीट करके कहा कि हम बालासाहेब के कट्टर शिवसैनिक हैं। बालासाहेब ने हमें हिंदुत्व सिखाया है। उनके विचार और आनंद दिघे साहेब की सीख की वजह से हमने सत्ता पाने के लिए कभी धोखा नहीं दिया और न ही देंगे। वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कांग्रेस ने कमलनाथ को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।

न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटाने का फैसला किया है और सेवरी विधायक अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता बनाया जाएगा। 

महाराष्ट्र में आया राजनीतिक भूचाल

महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद महाविकास अघाड़ी सरकार की मुश्किलें बढ़ गईं। एक तरफ भाजपा ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को झटका देकर 5 सीटें जीत लीं और फिर एकनाथ शिंदे अन्य 12 विधायकों के साथ गुजरात चले गए। सूत्रों ने बताया कि एकनाथ शिंदे के संपर्क में 26 विधायक हैं लेकिन एकनाथ शिंदे शिवसेना से संपर्क नहीं साध रहे हैं और वो पार्टी से नाराज भी बताए जा रहे हैं। 

उद्धव ठाकरे ने बुलाई आपात बैठक 

ऐसे में उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई। इस दौरान उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं और विधायकों से मुलाकात की। जिसमें प्रदेश के राजनीतिक भविष्य पर चर्चा हुई। इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे मुंबई में नहीं हैं, लेकिन उनसे संवाद हो गया है। संजय राउत ने जोर देकर कहा कि शिवसेना वफादारों की पार्टी है और मध्य प्रदेश और राजस्थान की तरह, एमवीए सरकार को गिराने के भाजपा के प्रयास सफल नहीं होंगे।