इनरव्हील ऊना उमंग क्लब द्वारा अध्यापकों को सम्मानित किया 

इनरव्हील ऊना उमंग क्लब द्वारा अध्यापकों को सम्मानित किया 

ऊना/सुशील पंडित। इनरव्हील क्लब उमंग की प्रेसिडेंट अनुराधा वर्मा और उनके क्लब के सदस्यों ने पांच अध्यापिकाओं को सम्मानित किया। जिन अध्यापिकाओं को सम्मानित किया। उन में गवर्नमेंट प्राइमरी सेंटर स्कूल मॉडल उना की सुनिधि शर्मा, गोविंद मॉडल स्कूल मलाहत की अध्यापिका परमिंदर कौर, गवर्नमेंट कॉलेज से शशि कंवर, डीएवी पब्लिक स्कूल की अध्यापिका मधु अरोड़ा और स्कॉलर यूनिफाइड से शिवानी साहनी को सम्मानित किया गया। 

इस सम्मान समारोह में आयुर्वेदिक होशियारपुर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर मीनाक्षी नाथ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष मैडम अनुराधा वर्मा ने बताया कि अध्यापक से बड़ा कोई दर्जा नहीं, क्योंकि मां-बाप के बाद अगर कोई गुरु है तो वह सबसे पहले गुरु और शिष्य का रिश्ता ही होता है। क्योंकि अध्यापक ही वह है जो हमें सबसे पहले अच्छे और बुरे की पहचान करवाता है और हमें एक अच्छा नागरिक बनने को प्रेरित करता है। इस मौके क्लब की सेक्रेटरी दीपिका साची बस्सी, डॉ मीनाक्षी नाथ, परमिंदर, श्रुति जुनेजा, प्रियका मदान, साधना चड्ढा, रेणुका चौधरी, कमलेश वर्मा, एकता जैतक, सोनू शर्मा, नरेश कुमारी, मधु अरोड़ा, शशि कंवर, सुकेली जसवाल, सोनिका शर्मा, अनुपमा शर्मा, सोनिया शर्मा, वैशाली धवन, रूपिंदर कौर, जसलीन कौर, परमिंदर कौर, रूपगणा, दीपिका ब्राह्मी, सुषमा लठ, चारवी, अंजू शर्मा, पूनम ठाकुर, वीनू कंवल, शिवानी साहनी आदि मौजूद रहीं।