दुलैहड भागवत कथा में श्री राधा कृष्ण  की झांकी 

दुलैहड भागवत कथा में श्री राधा कृष्ण  की झांकी 

भजनो पर खूब झूमे श्रद्धालु

 ऊना/ सुशील पंडित : दुलेहड़ के शिव मंदिर में श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा के दौरान   श्री राधा  कृष्ण  की मनमोहक झांकी निकाली गईं। भागवत कथा ब्यास देवी कृष्ण प्रिया दासी  ने राधे राधे जपो करो ... मेरी लगी श्याम संग प्रीत  .. मै  नचना शाम दे नाल अज मेनू नच लेन दे. धुन पर भक्त जम कर झूमे। भागवत कथा में   श्री राधा कृष्ण का मिलन ,उनका प्रेम का विस्तार से चित्रण किया गया ।  कहा कि पाप आंखों के रास्ते मन में पहुंचता है और मन के बाद मनुष्य कि बुद्धि को भ्रष्ट कर देता है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा अच्छी चीजें व अच्छे साहित्य धार्मिक ग्रंथ पढ़ना चाहिए, ताकि हमारा मन व बुद्धि स्वच्छ रहे। प्रेम भगवान को पा लेने का जरिया मात्र है। श्री राधा कृष्ण की झांकी को  लेकर कथा स्थल पर पहुंचे तो पंडाल जय कारों से गुंजायमान हो उठा। श्रोता व भक्त गण झांकी को देखने व बधाई देने के लिए उमड़ पड़े। इस अवसर पर मंदिर कमेटी की ओर से श्रोताओं व भक्तों को   बधाई दी गईं । पंडित किशोरी लाल ने बताया कि कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।