गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर स्टिंगर मिसाइल का खतरा, हाई अलर्ट जारी

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे पर स्टिंगर मिसाइल का खतरा, हाई अलर्ट जारी

पटना: शनिवार को यानि कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले उनकी यात्रा को लेकर पटना से पश्चिम चंपारण तक हाई अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक ने राजधानी पटना और पश्चिम चंपारण के DM, SSP और SP को चिट्ठी भेजी है। जानकारी दी गई है कि बिहार में आतंकियों के पास रॉकेट स्टिंगर मिसाइल है, इससे खास लोगों की जान को खतरा है।

वैसे पहले से ही अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर राजधानी पटना और पश्चिम चंपारण की किलेबंदी की गई है। अब तो उनके लिए राज्य प्रशासन ने हाई अलर्ट तक जारी कर दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक (सिक्योरिटी) ने पटना और पश्चिम चंपारण दोनों जिले के डीएम, एसएसपी और एसपी को खत भी भेजा है। इस खत में महाबोधि मंदिर में विस्फोटक बरामदगी के केस में फरार आतंकियों के मामले में जरूरी कार्रवाई करने की कहा गया है। ऐसे में सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यात्रा में बदलाव भी हो सकता है।

छपरा के मढ़ौरा में लश्कर ए मस्तफा के कमांडर को हथियार भिजवाने के आरोपी जावेद आलम के अलावा कई और वारदातों का जिक्र किया गया है। इसी में बताया गया है कि आतंकियों को रॉकेट स्टिंगर मिसाइल मिल जाने से खतरा काफी बढ़ गया है। इस अलर्ट में हेलीपैड पर भी चर्चा की गई है और कहा गया है कि उसे मानकों के हिसाब से ही बना हुआ होना चाहिए। उधर पुलिस के अलर्ट में ताकीद की गई है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में पूरे फोर्स की तैनाती रहे। आतंकियों के पास रॉकेट स्टिंगर मिसाइल होने की खबर के बाद खतरा बढ़ने की बात भी कही गई है। इसी को लेकर पुलिस हेलीपैड वाले क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करेगी।