कोर्ट परिसर में गैंगवार, पेशी पर आए गैंगस्टर को शूटर्स ने गोलियां मार की हत्या

कोर्ट परिसर में गैंगवार, पेशी पर आए गैंगस्टर को शूटर्स ने गोलियां मार की हत्या
पेशी पर आए गैंगस्टर को शूटर्स ने गोलियां मार की हत्या

नागौरः राजस्थान में सालों बाद एक बार फिर गैंगवार एक्टिव हो चुकी है। यहां नागौर कोर्ट में हरियाणा से पेशी पर आए एक गैंगस्टर पर शूटर्स ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। अचानक कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग से एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। पुलिस जब तक पहुंचती तब तक सड़क पर सिर्फ गोलियों के कुछ खोल और खून के धब्बे थे। एसपी नागौर समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे हैं। जिसकी हत्या की गई है उसका नाम संदीप सेठी बताया जा रहा है। फिलहाल पूरे जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई है। शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के नागौर जिले में कोर्ट के बाहर हरियाणा के गैंगस्टर संदीप सेठी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। बदमाश चंद मिनट में मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कारतूस के करीब 10 खोल बरामद किए हैं। दिनदहाड़े कोर्ट के बाहर हुई इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस की ओर से पूरे इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है। संदीप सेठी हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर बताया जा रहा है। नागौर के रघुवीर हत्याकांड के मामले में जिसकी गिरफ्तारी हुई थी। कुछ समय पहले ही उसकी जमानत हुई थी। वह सोमवार को पेशी पर नागौर कोर्ट आया था। 

बताया जा रहा है कि नागौर में जिला कोर्ट के बाहर आज दोपहर में अच्छी खासी चहल पहल थी। बड़ी संख्या में लोग वहां मौजूद थे। इस दौरान दो गाडियां वहां आकर रुकी। गाड़ियों में कई बदमाश बैठे थें। उनमें से कुछ बदमाशों ने कोर्ट से बाहर आने के दौरान संदीप को घेर लिया। संदीप कुछ समझ पाता इससे पहले ही उसे गोलियों से भून दिया। ताबड़तोड़ गोलियों की आवाजों के बीच लोग जान बचाकर भागने लगे। संदीप वहीं गिर गया। संदीप के शव को अस्पताल में रखवाया गया है। इस घटना के बाद बवाल मचा हुआ है। पूरे नागौर में पुलिस बंदोबस्त सख्त कर दिया गया है। कोर्ट के आसपास के एरिया में भारी पुलिस तैनात हैं,  लेकिन अभी तक आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। 

गैंगवार में गैंगस्टर संदीप बिश्नोई के एक साथी को भी गोली लगी है। वहीं एक गोली कोर्ट के बाहर खड़े एक वकील को भी छूकर निकल गई। घटना के बाद सभी को नागौर के जेएलएन अस्पताल ले जाया गया। जहां संदीप सेठी की मौत हो गई। वहीं संदीप बिश्नोई के साथी को पुलिस ने डिटेन कर अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर एसपी राममूर्ति जोशी, एडिशनल एसपी राजेश मीणा सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

संदीप सेठी का पूरा नाम संदीप बिश्नोई था। संदीप सुपारी किलर था। संदीप हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर और सुपारी किलर था। वह सेठी गिरोह से जुड़ा था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शराब तस्करी के साथ वह सुपारी किलिंग भी करता था। उसने नागौर में भी एक व्यापारी का मर्डर किया था। पुलिस इसे गैंगवार मान रही है। गौरतलब है कि इससे पहले ऐसा ही एक मामला राजधानी नई दिल्ली में आया था। जहां भी कोर्ट परिसर में गोली चली थी।

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नागौर शहर में न्यायालय परिसर में सरेआम फायरिंग करके एक व्यक्ति की हत्या कर देने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक का आवास इस न्यायालय परिसर से महज 50 मीटर और कलेक्टर, एसपी का कार्यालय महज 100 मीटर दूर है। ऐसे में इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की जिम्मेदारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि नागौर सहित प्रदेश में बढ़ता अपराध चिंता का विषय है। प्रदेश की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और इस प्रकार की घटनाएं राजस्थान में जंगलराज होने का प्रमाण है। जिले में खनन माफिया सक्रिय है।