पंजाब: प्रधान राजा वडिंग की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक, देखें वीडियो

पंजाब: प्रधान राजा वडिंग की अध्यक्षता में हुई विशेष बैठक, देखें वीडियो

बठिंडा : 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के वर्करों को पहुंचने की अपील करने के लिए पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजा वडिंग की ओर से एक विशेष बैठक आयोजन चंडीगढ़ में किया गया। इस बैठक में पूर्व मंत्री आशु, पूर्व डिप्टी स्पीकर गुरजीत सिंह राणा, पूर्व मंत्री विजयइंदर सिंगला, सुनील दत्ती आदि आदि नेता गण उपस्थित थे। बैठक में पूरे पंजाब के हर जिले से धार्मिक संस्थाओं से जुड़े कांग्रेस के नेता उपस्थित हुए। इस बैठक में 25 के करीब धार्मिक संस्थाओं से जुड़े कांग्रेस के नेता थे। जिसमें बठिंडा से विशेष तौर पर श्री सनातन धर्म सभा के उपप्रधान के के अग्रवाल तथा गौशाला प्रबंधक कमेटी के प्रधान पवन मानी भी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए पंजाब प्रधान राजा वडिंग ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम जी विराजमान होने जा रहे हैं। श्री राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा है जो कि हम सबके लिए बहुत ही भाग्य और खुशी की बात है। हर कांग्रेसी वर्कर को इस उद्घाटन समारोह में पहुंचने की अपील की जाती है। उपस्थित सभी धार्मिक संस्थाओं से जुड़े कांग्रेस के नेता अपने-अपने जिले में सभी कांग्रेसी पदाधिकारियों पार्षदों तथा वर्करों को उद्घाटन समारोह में पहुंचने की अपील करेंगे।

सरकार की ओर से बसों का इंतजाम किया गया है। चाहे कांग्रेस का हर वर्कर उन बसों द्वारा भी अयोध्या जा सकता है। नहीं तो अपने निजी वाहन और अन्य किसी भी वाहन में अयोध्या जरूर पहुंचे। धार्मिक संस्थाओं से जुड़े कांग्रेस के नेताओं ने पदाधिकारियों ने राजा वडिंग को आश्वासन दिया कि उनके जिले से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस के वर्कर 22 जनवरी को अयोध्या जरूर पहुंचेंगे। बठिंडा पहुंचने पर के के अग्रवाल तथा पवन मानी ने मीडिया के जरिए सभी कांग्रेसी वर्करों को 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने की अपील की है। साथ ही केके अग्रवाल ने कहा कि कोई भी कांग्रेसी वर्कर अपने वाहन पर कांग्रेस का झंडा नहीं लगाएगा उसे दिन केवल भगवान श्री राम के ध्वज वाहन पर लगाए जाएं। अपने साथ-साथ जो भी अन्य लोग अयोध्या जाना चाहते है, उन्हें जरूर साथ लेकर जाएं और भगवान श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करें। पवन मानी ने कहा कि 22 जनवरी का दिन हमारे लिए बहुत ही पवित्र और ऐतिहासिक दिन है। हमारे भगवान श्री राम उस दिन अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं। यह एक बहुत ही बड़ा महोत्सव है। हम सभी को इस महोत्सव का हिस्सा बनना चाहिए और अयोध्या में भगवान श्री राम के चरणों में नतमस्तक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम हम सबके हैं और हम सब श्री भगवान राम के हैं।