यातायात नियमों का पालन करके अनमोल जीवन को असमय मौत से बचाएं : आचार्य

यातायात नियमों का पालन करके अनमोल जीवन को असमय मौत से बचाएं : आचार्य

हरोली कॉलेज में चित्रकला कंपीटिशन  

ऊना/सुशील पंडित : राजकीय महाविद्यालय  हरोली में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा बुधवार को चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई । इस  प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स ने  सड़क सुरक्षा को लेकर  चित्र  बनाए । जिसमें यातायात नियमों को दर्शाते हुए संकेत दर्शाए गए। सड़क दुर्घटनाओं व घायलों की स्थिति को भी चित्र उकेर कर सामने लाया गया । सड़क सुरक्षा क्लब  समिति की संयोजिका डॉ आरती के निर्देशन में संपन्न हुई प्रतियोगिता का विषय था सड़क सुरक्षा  रोड एक्सीडेंट  जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिखा व  प्रिया द्वितीय स्थान शालू देवी और सिमरन, अलका चौधरी , तीसरा स्थान कुलविंदर कौर , दीपक , शिवानी ने अर्जित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश बंसल ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यातायात नियमों की पालना करना सबके लिए जरूरी है। उन्होनें कहा कि जागरुकता से होने होने बाली दुर्घटनाओं को कम से कम किया जा सकता है। अनमोल जान बचाई जा सकती है । खुद भी सुरक्षित रह सकते है। उन्होनें कहा कि  सड़क सुरक्षा क्लब के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं । क्लब द्वारा उठाएं यह कदम सराहनीय है। इस अवसर पर प्रोफेसर आर एस डडवाल , प्रोफेसर गुरबक्श राय,  कैप्टन सोनिका  , प्रोफेसर कल्पना शर्मा  भी उपस्थित रहे।