शीतला माता मंदिर में चल रही श्रीमद् भावगत कथा महोत्सव के छठे दिन रूकमनी विवाह प्रसंग

शीतला माता मंदिर में चल रही श्रीमद् भावगत कथा महोत्सव के छठे दिन रूकमनी विवाह प्रसंग
संसार में कोई भी वस्तु भगवान से अलग नहीं: भागवत शरण जी महाराज 

ऊना/सुशील पंडित:शीतला माता मंदिर टक्का रोड़ ऊना में चल रही श्रीमद् भावगत कथा महोत्सव के छठे दिन प्रभु प्रवचनों को सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। कथा में श्रद्धालुओं ने रूकमनी विवाह प्रसंग सहित श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं को सुना और कथा का श्रवण कर खुद के जीवन को निहाल किया। वृंदावन से कथा व्यास भागवत शरण जी ने श्रीकृष्ण के महिमा का गुणगान कर जहां कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया तो प्रभु के विभिन्न भजनों से श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। वहीं, कथा के आयोजक जयदेव तिवारी ने कहा कि शीतला माता में आयोजित कथा में श्रद्धालुओं को अपने दर्शनों से निहाल करने के लिए राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज मंगलानंद, साध्वी ज्योति मां व पूज्य साध्वी मनीषा भारती विशेष रूप से शिरकत कर चुके हैं। रविवार को संजीवानंद जी महाराज ने कथा में शिरकत कर श्रद्धालुओं को दर्शन दिए और सभी उपस्थित जनसमूह को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सोमवार को डेरा बाबा रुद्रानंद के अधिष्ठाता श्रीश्री 1008 सुग्रीवानंद महाराज के परम शिष्य आचार्य हेमानंद महाराज दोपहर 12 बजे कथा में उपस्थित होंगे। सभी श्रद्धालु समय पर कथा स्थल पर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के प्रसंग सुने और अपने जीवन को निहाल करें। उन्होंने कहा कि कथा का शुभारंभ 23 जनवरी को हुआ था और समापन समारोह 30 जनवरी को होगा। कथा के समापन अवसर पर कार्यक्रम स्थल दोपहर 12 बजे भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। सभी श्रद्धालु कथा का रसपान करने के बाद भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण करें।