पंजाबः पेट्रोल पंप आए नौजवानों ने कर्मियों से की मारपीट, देखें CCTV

पंजाबः पेट्रोल पंप आए नौजवानों ने कर्मियों से की मारपीट, देखें CCTV

मोगाः बाघा पुराणा के गांव चंदपुराने के पास पेट्रोल पंप अडोग अग्रवाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कार सवार युवकों ने पंप पर पहले तेल भरवाया। जिसके बाद पंप के कर्मियों ने वर्ना गाड़ी की टंकी फुल कर दी। इस दौरान युवकों ने कर्मियों से पहले पैसे कैश देने की बात कही, जिसके बाद वह गूगल पे के जरिए पेमेंट करने का कहने लगे। इस दौरान पंप के कर्मी ने बताया कि वह स्वाइप मशीन के जरिए पेमेंट करने का कहने लगे। जिसके बाद उसने अपने दूसरे साथी को बुलाया और स्वाइप मशीन के जरिए पेमेंट को कहने लगा।

पंप के कर्मी ने कहा कि 3 लोग गाड़ी से बाहर आए और एक गाड़ी में मौजूद था। इस दौरान युवकों ने मोबाइल छीनने की कोशिश और जाते हुए धमकी देकर गए कि कल फिर वह आएंगे और उनकी टांगे तोड़कर जाएंगे। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पंप के मालिक ने कहा कि उक्त कार सवार युवकों ने ऑनलाइन पेमेंट करने की जगह 4 हजार रुपए का खाली मैसेज भेज दिया। जिसके बाद पंप के कर्मियों को कार सवार युवकों पर शक हुआ।

इस दौरान उन्होंने गाड़ी का नंबर नोट करने के लिए गाड़ी की फोटो खींच ली। जिसके बाद उक्त कार सवार युवकों ने पंप के कर्मियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस मामले में को लेकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवकों द्वारा पंप के कर्मियों से मारपीट की गई।