पंजाबः युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ+त, गुस्साए परिजनों ने लगाया धरना, देखें वीडियो

पंजाबः युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौ+त, गुस्साए परिजनों ने लगाया धरना, देखें वीडियो

गुरदासपुरः जिले में युवक की संदिग्ध हालात में हुई मौत को लेकर परिजनों ने औजला बाईपास को चारों तरफ से बंद करके धरना लगा दिया। इस दौरान उन्होंने आवाजाई को पूरी तरह से ठप्प कर दिया। परिवार ने आरोप लगाए कि उनके बेटे सुनील मसीह को शाम 5:00 बजे के करीब किसी ने फोन कर घर से बुलाया था और शाम 7:30 बजे उसका शव गुरदासपुर के गांव बब्बेहाली पुल के पास से मिला है। लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस एक दुर्घटना बता रही है, जबकि उन्हें शक है कि उनके बेटे का कत्ल किया गया है।

जिसके चलते उन्होंने शव को औजला बाईपास चौराहे पर रखकर पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। जिसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के दिए गए आश्वासन के बाद परिवार ने धरना समाप्त किया। वहीं जानकारी देते हुए मृतक सुनील मसीह निवासी मुस्तफाबाद जट्टां की मां ऊषा और पिता सलामत मसीह ने बताया कि उनके बेटे को शाम करीब पांच बजे किसी का फोन आया था। उसके बाद वह घर से निकल गया। बाद में उन्हें किसी ने सूचित किया कि उनका बेटा बब्बेहाली पुल के पास पड़ा है। वह मौके पर पहुंचे और उसे सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां पर डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मृतक का शव औजला बाइपास पर रखकर धरना लगा दिया। उनका आरोप है कि किसी ने सुनील मसीह की हत्या कर दी है।

धरने की सूचना मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह इंसाफ की मांग को लेकर अड़े रहे। परिजनों का कहना है कि जिसने भी उनके बेटे की हत्या की है उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी राजबीर सिंह द्वारा परिजनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह इस मांग पर अड़े रहे कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर किया जाए। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर परिवार को शांत करवाया और धरने को समाप्त करवा दिया।