पंजाबः मौसम ने ली करवट, तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, देखें वीडियो

पटियालाः जिले में आज दोपहर अचानक मौसम में आए बदलाव से झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस दौरान बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं समेत अन्य फसलों को भारी नुकसान होने का अंदेशा बना हुआ है। बता दें कि महज 48 घंटे पहले तेज बारिश और तेज हवाओं ने गेहूं की फसल को नुकसान हुआ था और अब फिर से तेज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबे किसानों का ओर अधिक नुकसान होना तय है। आसमान में छाए काले बादल इस बात का संकेत हैं कि बारिश की क्रिया दोबारा हो सकती है।