पंजाबः पूर्व मंत्री शाम सुंदर अरोड़ा के घर विजिलेंस की दबिश, देखें वीडियो

पंजाबः पूर्व मंत्री शाम सुंदर अरोड़ा के घर विजिलेंस की दबिश, देखें वीडियो

होशियारपुर, अनिकेत/सोनू थापर: विजिलेंस ब्यूरो ने रिश्वत देने के मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं आज एक बार फिर विजिलेंस की टीम शाम सुंदर अरोड़ा के कोठी में पहुंची। मिली जानकारी के मुताबिक विजिलेंस की टीम के द्वारा पूर्व मंत्री के घर पर 3 घंटे तक जांच पड़ताल की।

जिसके बाद वह पूर्व मंत्री के घर से रवाना हो गई। जिस कोठी में विजिलेंस की टीम पहुंची है बताया जा रहा कि यह महिल जैसी कोठी शाम सुंदर अरोड़ा ने मंत्री पद के रहते हुए बनाई थी और यह कोठी काफी से विवादों में आ रही है। बता दें कि कुछ समय पहले सुंदर शाम अरोड़ा को विजिलेंस विभाग ने 50 लाख रुपये की रिश्वत देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसके कुछ समय बाद उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लाकर इंडस्ट्रियल प्लॉट घोटाले में गिरफ्तार किया गया।

इस दौरान इंडस्ट्रियल एरिया फेज-नौ स्थित उस जगह का दौरा किया था, जहां पर टाउनशिप बनाने के लिए कंपनी को जगह दी गई थी। उस दौरान विजिलेंस की जांच में यह बात सामने आई थी कि टाउनशिप की फाइल में दो पन्ने निकालकर नए लगा दिए गए थे। 1987 की डीड के अनुसार यह प्लॉट सिर्फ औद्योगिक उद्देश्य के लिए प्रयोग किया जा सकता था। गुलमोहर रियल एस्टेट कंपनी ने इस प्लॉट पर टाउनशिप बनाने का काम कर रही थी। फिलहाल शाम सुंदर अरोड़ा इस समय रोपड़ जेल में बंद है।