पंजाबः विज़िलेंस ने मजीठिया को किया गिरफ्तार

पंजाबः विज़िलेंस ने मजीठिया को किया गिरफ्तार

अमृत्सर : पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए पंजाब सरकार के आदेशो पर लगातार अधिकारियों द्वारा एक्शन लिया ज़ा रहा है जिसके चलते ही आज़ पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने को भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान इम्परूवमैंट ट्रस्ट अमृतसर के कानून अधिकारी ( लॉ अफ़सर) के तौर पर तैनात एडवोकेट गौतम मजीठिया को 8 लाख रुपए रिश्वत की माँग करने और लेने के दोष अधीन काबू किया। 

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी ऑनलाइन शिकायत में दोष लगाया है कि उक्त कानून अधिकारी ने उसकी ज़मीन एक्वायर करने के बदले ज़िला अदालत के निर्देशों पर 20 प्रतिशत और अधिक मुआवज़ा भाव 20 लाख रुपए का अतिरिक्त मुआवज़ा जारी करने के एवज़ में 8 लाख रुपए बतौर रिश्वत लिए थे।

शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम की अदायगी सम्बन्धी वकील के साथ हुई सारी बातचीत रिकार्ड करके सबूत के तौर पर विजीलैंस ब्यूरो को सौंपी दी। प्रवक्ता ने बताया कि विजीलैंस रेंज अमृतसर ने शिकायत की पड़ताल करके दोषी कानून अफ़सर को शिकायतकर्ता से 8 लाख रुपए रिश्वत लेने में दोषी पाये जाने के बाद गिरफ़्तार कर लिया है।