पंजाबः भुक्की तस्करी को लेकर दो आरोपी काबू

पंजाबः भुक्की तस्करी को लेकर दो आरोपी काबू

श्री कीरतपुर साहिबः श्री कीरतपुर साहिब पुलिस ने भुक्की की तस्करी को लेकर दो आरोपियों को काबू करके उनके पास से 17 किलो भुक्की बरामद की है। बीती रात थाना श्री कीरतपुर साहिब की पुलिस पार्टी जिसमें एएसआई राम कुमार, हौलदार कुलबीर सिंह, होमगार्ड जवान कस्तूरी लाल सरकारी वाहन तथा उसके ड्राइवर होमगार्ड जवान जसवीर सिंह समेत सरकारी वाहन व उसके चालक होमगार्ड जवान जसवीर सिंह सहित संदिग्ध वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के संबंध में नाका पातालपुरी चौक कीरतपुर साहिब पर मौजूद थे और वे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तो रात करीब 8.40 बजे एक एलपी ट्रक नंबर पीबी 12 क्यू 9897 को रूपनगर की तरफ से आता देखा गया। जिसे पुलिस पार्टी ने रोक लिया। इसे एक मोना व्यक्ति चला रहा था और एक सरदार व्यक्ति कंडक्टर सीट के बाईं ओर बैठा था। 

पूछने पर ट्रक चालक ने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव हेठली देहणी बताया। जबकि कंडक्टर की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सोहन सिंह पुत्र भाग सिंह निवासी ग्राम चीकणां थाना श्री कीरतपुर साहिब बताया। पुलिस पार्टी ने जब ट्रक के केबिन की जांच की तो पीछे की सीट के नीचे एक प्लास्टिक बैग में से भुक्की बरामद हुई। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी धर्मेंद्र सिंह और सोहन सिंह के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 15, 29/61/85 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनसे भुक्की तस्करी को लेकर और जानकारी प्राप्त होने की संभावना है पुलिस के अनुसार आरोपियों को गिरफ्तार कर आज श्री आनंदपुर साहब की माननीय अदालत में पेश किया गया जिसके बाद आरोपियों का जुडिशल रिमांड प्राप्त कर उनको रूपनगर जेल भेज दिया गया है पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों के पास से कुल 17 किलोग्राम भुक्की बरामद हुई है।