पंजाब : BJP के जिला प्रधान व 4 बार पार्षद रहे इस नेता ने दिया इस्तीफा

पंजाब : BJP के जिला प्रधान व 4 बार पार्षद रहे इस नेता ने दिया इस्तीफा

फिरोजपुर:  जिले से भाजपा नेता और पूर्व जिला प्रधान देविंदर बजाज ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वे पार्टी वर्कर के रूप में काम करते रहेंगे। देविंदर ने बुधवार को भाजपा प्रदेश प्रधान अश्विनी शर्मा को इस्तीफा भेजा, जबकि मंगलवार को ही प्रदेश प्रधान फिरोजपुर आए थे और सरकार की बड़ी-बड़ी उपलब्धिया गिना कर वर्करों में जोश भरकर एकजुट होने का संदेश देकर गए थे। भाजपा प्रधान के जाने के बाद बुधवार को देविंदर ने इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया।

देविंदर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य थे और पार्टी की मुहिम 9 साल बेमिसाल

में फिरोजपुर संसदीय हलके में श्वेत मलिक के साथ सह प्रभारी थे। साथ ही गुरु हरसहाय विधानसभा के प्रभारी भी थे। लेकिन पिछले कई महीनों से वे अपने आपको पार्टी से उपेक्षित महसूस कर रहे थे, जिसका कारण पार्टी में स्थानीय स्तर पर धड़ेबंदी है।

अब जबकि देविंदर द्वारा पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया गया है तो देखने वाली बात होगी कि उनका अगला कदम क्या होगा। बजाज ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि पारिवारिक व्यवस्तता के चलते वह पार्टी की जिम्मेदारी से मुक्त हो रहे हैं, परंतु फिरोजपुर की राजनीति को समझने वाले माहिरों का कहना है कि बजाज पिछले कुछ समय से लगातार बैकफुट पर थे, जिसका कारण पार्टी में दूसरे दलों का बढ़ता वर्चस्व है।

ऐसे में भाजपा के पुराने टकसाली नेताओं की पार्टी कार्यक्रमों के मंच पर पूछ न होने से और भी कई लोग नाराज चल रहे है। भाजपा के प्रदेश के नेता पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन 21 साल से पार्टी में अहम जिम्मेदारी निभा रहे बजाज के जाने से निश्चित रूप से बड़े नुकसान की आशंका है। बजाज 2002 में युवा मोर्चा के जिला प्रधान, 2003 से लगातार 4 बार पार्टी की टिकट पर कौंसिलर बने। 2014 से 2019 तक भाजपा के जिला प्रधान रहे।