पंजाब : विधानसभा सेशन को लेकर गवर्नर ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी, पूछा यह अहम सवाल

पंजाब : विधानसभा सेशन को लेकर गवर्नर ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी, पूछा यह अहम सवाल

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा सेशन के संबंध में राज्य सरकार और गवर्नर के बीच चलती आ रही खींचतान इस बार भी जारी है। क्योंकि पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित द्वारा अब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को दूसरी चिट्ठी लिखी गई है। गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित द्वारा लिखी इस चिट्ठी में कहा गया है कि जब करने को कुछ नहीं है, तो सेशन बुलाने की क्या जरूरत थी। उन्होंने कहा कि जो काम आप इस सेशन में करना चाहते हो, उसे अगले विधानसभा सेशन में भी किया जा सकता था।

ऐसे में यह सेशन बुलाने की जरूरत नहीं थी। पंजाब गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित और विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां के बीच चिट्ठी भेजने और जवाब देने का दौर लगातार जारी है। बता दें कि कि इससे पहले गवर्नर द्वारा पहली चिट्ठी में विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से विधानसभा सेशन के दौरान होने वाले कामकाज की जानकारी मांगी गई थी। साथ ही किस कानून के तहत सेशन बुलाया गया, उस संबंधी जानकारी मांगी थी। स्पीकर संधवां द्वारा इसका जवाब भेज दिया गया था।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा आज से 19-20 जून 2 दिवसीय पंजाब विधानसभा का विशेष सेशन बुलाया गया है। इससे पहले सीएम भगवंत मान द्वारा कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की जा रही है। यह मीटिंग पंजाब सचिवालय में बुलाई गई है, लेकिन पंजाब सरकार द्वारा मीटिंग संबंधी एजेंडा जारी नहीं किया गया है। लेकिन गुरबाणी के प्रसारण के लिए गुरुद्वारा एक्ट में जोड़े जाने वाली नई धारा समेत पंजाब संबंधी अन्य मुद्दों पर चर्चा की जानी है।