पंजाबः बच्चों से टीचर ने लगवाए सरकार विरोधी नारे, वीडियो वायरल 

पंजाबः बच्चों से टीचर ने लगवाए सरकार विरोधी नारे, वीडियो वायरल 

संगरूरः मुख्यमंत्री भगवंत मान के गृह जिला संगरूर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां टीचर द्वारा स्कूल में बच्चों से सरकार विरोधी नारे लगवाए गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में टीचर अपने और अन्य टीचरों के साथ पिछले दिनों हुए लाठीचार्ज की कहानी बच्चों को सुना रही है। टीचर बच्चों को बता रही है किस तरह से उन्हें पीटा गया, जिसकी वजह से उसके पांव में चोट आई। महिला टीचर पुलिस की मारपीट की कहानी सुनाते हुए बच्चों को कहती है कि वह इतना पढ़े लिखें कि उन्हें सरकारों के आगे हाथ न फैलाने पड़ें। सरकारें कभी किसी की नहीं होती हैं।

आप यदि अच्छी तरह से पढ़ लिख जाएंगे तो आपको हमारी तरह पुलिस की लाठियां नहीं खानी पड़ेंगी। माथे पर सरकार के विरोध में काली पट्टी बांधे महिला टीचर क्लास में पंजाब सरकार के विरुद्ध बच्चों से नारे भी लगवाती है।बच्चों के साथ वीडियो वायरल करने के बाद टीचर मनप्रीत कौर ने अपनी एक और वीडियो वायरल की है। इस वीडियो में वह लाठीचार्ज कर रही पुलिस पर कई संगीन आरोप लगा रही है। मनप्रीत कौर ने कहा कि महिला शिक्षकों के पुलिस वालों ने कपड़े फाड़ डाले। महिला शिक्षकों के साथ छेड़छाड़ करके उनके साथ अश्लील हरकतें की गईं। उनकी इज्जत के साथ खेला गया। मनप्रीत कौर ने कहा कि पंजाब में सिर्फ पगड़ियों के रंग बदले हैं, बाकी कुछ नहीं बदला है।

टीचर ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि बदलाव के साथ आई सरकार कुछ राज्य में भी बदलाव करेगी, लेकिन हुआ कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि हमें सड़कों पर आने का शौक नहीं है। हम सब 40 प्लस हैं। हमें मजबूरी में धरना प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। उन्हें उनके पूरे हक नहीं दिए जा रहे हैं। वहीं, स्कूल में बच्चों से सरकार विरोधी नारे लगवाने पर शिक्षा विभाग ने संगरूर की टीचर मनप्रीत कौर और मानसा के टीचर इंद्रजीत सिंह को नोटिस जारी किया है। शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर दोनों टीचर्स की सेवा समाप्त करने को कहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने दोनों से 5 दिन में जवाब मांगा है। यदि दोनों टीचर संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी।