पंजाब : मिलिट्री स्टेशन में 4 सेना कर्मियों की हत्या के मामले में 12 जवानों को समन जारी

पंजाब : मिलिट्री स्टेशन में 4 सेना कर्मियों की हत्या के मामले में 12 जवानों को समन जारी

बठिंडा:  मिलिट्री स्टेशन में 80 मीडियम रेजीमेंट के चार जवानों की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने 12 सैनिकों से पूछताछ के लिए उनको समन जारी किया है। एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद पुलिस थाना कैंट में यूनिट के मेजर शुक्ला के बयान पर अज्ञात दो आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने सेना के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी थी।

एसएसपी ने बताया कि जांच दौरान उस समय ड्यूटी पर तैनात 12 सैनिकों से पूछताछ करने के लिए 160 सीआरपीसी के तहत समन जारी किया गया है। एसएसपी ने बताया कि जांच दौरान कुछ संदिग्ध तथ्य सामने आए है। जिसके चलते पुलिस अब उन 12 सैनिकों से पूछताछ करेगी। एसएसपी ने बताया कि मामले की गहराई के साथ जांच चल रही है।