पंजाबः रूठों को मनाने में जुटे सुखबीर बादल, आज जिले का करेंगे दौरा 

पंजाबः रूठों को मनाने में जुटे सुखबीर बादल, आज जिले का करेंगे दौरा 

फतेहगढ़ साहिब: पंजाब बचाओ यात्रा के साथ सुखबीर बादल शुक्रवार को फतेहगढ़ साहिब में होंगे। शुक्रवार से बादल लोकसभा हलका फतेहगढ़ साहिब में अपनी पंजाब बचाओ यात्रा के साथ दाखिल होंगे। जहां वे 8 तारीख तक बने रहेंगे। इस दौरान वे लोकसभा सीट फतेहगढ़ साहिब के सभी विधान सभा हलकों को कवर करेंगे। इस दौरान सुखबीर का फोकस रूठों को मनाने और पुराने अकाली परिवारों को रिझाने पर रहेगा। इंडस्ट्री इस सीट पर अहम रोल अदा करती है। लिहाजा नाराज चल रहे उद्योपतियों को लुभाने की हर संभव कोशिश सुखबीर इस दौरान करेंगे।

आज सुबह सुखबीर बादल गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद पंजाब बचाओ यात्रा की शुरुआत होगी। बता दें कि अकाली दल ने अभी तक इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। लिहाजा चुनाव मैदान में उतरने की इच्छा रखने वाले अपने समर्थकों के जरिये अपनी दावेदारी मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगें। सरहिंद में 13 से ज्यादा जगहों पर पंजाब बचाओ यात्रा के दौरान सुखबीर को सम्मानित किया जाएगा।

सुखबीर से नाराज पूर्व जिला परिषद चेयरमैन बलजीत सिंह भुट्टा की हाल ही में घर वापसी हुई है। भुट्टा ने सुखबीर बादल के खिलाफ प्रेस कान्फ्रेंस कर अकाली दल से इस्तीफा दे दिया था। लंबे समय तक नाराज रहे भुट्टा को चुनाव से पहले मनाने में सुखबीर बादल कामयाब रहे। भुट्टा को पार्टी की पंजाब इकाई का वाइस प्रधान बना दिया गया है। वहीं, करनैल सिंह पंजौली भी सुखबीर से नाराजगी के कारण पार्टी से बाहर हैं। पंजौली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर हैं और सचिव भी रह चुके हैं। हालांकि पंजौली का कहना है कि सुखबीर बादल ने अभी तक उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। लोकसभा चुनावों को लेकर उनका कहना है कि सभी उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद ही वो फैसला करेंगे कि किसका समर्थन करना है।