पंजाबः गैंगस्टरों के एनकाउंटर को लेकर SP और शिक्षा मंत्री की पत्नी ज्योति का आया बयान, किया खुलासा, देखें वीडियो 

पंजाबः गैंगस्टरों के एनकाउंटर को लेकर SP और शिक्षा मंत्री की पत्नी ज्योति का आया बयान, किया खुलासा, देखें वीडियो 

मोहालीः पंजाबी गायक की रेकी करने पहुंचे दो बदमाशों की मोहाली में पुलिस से मुठभेड़ हुई। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। मगर उसका साथी रात के अंधेरे में भागने में सफल रहा। घायल को पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले में आरोपी बनवारी पाल और उसके साथी के खिलाफ सोहाना थाने में आईपीसी की धारा 307, 34 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस की पत्नी और एसपी ज्योति यादव ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कुछ शूटर उनके एरिया में नामी गीतकार की रेकी करने के लिए आए हुए है। उन्होंने कहा कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे पाते उससे पहले ही उनकी सर्च टीम इस मामले को लेकर एक्टिव थी।

देर शाम पुलिस ने 2 बाइक सवारों को शक के आधार पर रोका, क्योंकि आरोपियों की बाइक भी बिना नबंर प्लटे की थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश तो आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग की। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में टांग पर पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस को आरोपी से 30 बोर की पिस्टल व एक लोडेड मैगजीन बरामद हुई है। एसपी ने बताया कि बदमाश की पहचान बनवारी पाल निवासी आगरा (यूपी) के रूप में हुई है, जो कौशल गैंग से जुड़ा है।  

करीब 15 दिन पहले होशियारपुर जिले में पड़ते मालपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति व उसके घर पर तीन युवकों ने फायरिंग की थी। उस वारदात में आरोपी बनवारी भी शामिल था। आरोपी जिस मोटरसाइकिल पर गायक की रेकी करने आए थे उस पर नंबर प्लेट नहीं थी। पुलिस का मानना है कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है और आरोपी उससे कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य मामले में बताया जा रहा है कि आज एजीटीएफ ने मोहाली के बलौंगी से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नन्नू के रूप में हुई है जो कि बंबीहा गैंग का शूटर बताया जा रहा है। वहीं पुलिस को नन्नू से असला भी बरामद हुआ है। इसी बीच पता चला है कि आरोपियों को विदेश से गैंगस्टर लक्की पटियाल ने हथियार मुहैया करवाए थे।