पंजाब : शुभकरण का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

पंजाब : शुभकरण का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, देखें वीडियो

संगरुर : खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी से किसानों का प्रदर्शन जारी है। यहां से किसान दिल्ली जाने की कोशिश में हैं, लेकिन हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोका हुआ है। कई बार पुलिस और किसानों के बीच टकराव हुआ। किसान नेताओं ने कहा खनोरी बॉर्डर पर जो घटना हुई थी। उसको लेकर हमारे शुभकारण किसान इस दुनिया में नहीं रहे।

जिसको लेकर हमने सरकार से जो मांगे मांगी थी, जैसे कि शुभकरण के परिवार को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपया मुआवजा और कत्ल का मामला दर्ज करने की मांग थी। जो कि पंजाब सरकार ने मान ली है। शुभकरण के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए खनौरी बॉर्डर लाया गया, जहां किसानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। आज दोपहर 3 बजे बठिंडा स्थित पैतृक गांव में शुभकरण का अंतिम संस्कार होगा।