पंजाबः मंडियों में फ़ड़ी व रेहड़ी वालों को झटका, देने होंगे यूजर चार्जिस, देखें वीडियो

पंजाबः मंडियों में फ़ड़ी व रेहड़ी वालों को झटका, देने होंगे यूजर चार्जिस, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः एक तरफ जहां पंजाब सरकार लोगों को हर एक सहूलत देने के बड़े-बड़े दावे कर रही है वही लोगों को बड़े बड़े झटके भी सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला पठानकोट की सब्जी मंडी में जहां पर फ़ड़ी व रेहड़ी वालों ने सब्जी मंडी को बंद कर और धरने पर बैठ गए। इसके पीछे कारण बताया जा रहा है कि मौजूदा पंजाब सरकार की ओर से फ़ड़ी और रेहड़ी लगाने वाले को यूजर चार्जेस करीब 70 से 100 रपये लगाए गए हैं, जिसका विरोध फ़ड़ी रेहड़ी वाले कर रहे हैं और पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जता रहे है। 

इस बारे में प्रदर्शन कर रहे रेडी फड़ी वालों ने बताया कि वह सब्जी मंडी में सब्जी बेचकर अपना गुजारा कर रहे हैं और अपने परिवार को पाल रहे हैं कई सरकारें आई और कई चली गई लेकिन किसी ने भी उनके ऊपर यूजर चार्जेस नहीं लगाए पर आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता संभालते ही यूजर चार्जेस लगा दिए हैं जिसके विरोध के चलते हमने सब्जी मंडी में हड़ताल कर दी है और जब तक हड़ताल जारी रहेगी तब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती। 

इस पूरे मामले में जब मार्केट कमेटी के सेक्टरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के आदेशों के चलते यूजर चार्ज लगाए गए हैं, उन्होंने कहा कि यह यूजर चार्जेस रेहड़ी फड़ी वालों को देने ही होंगे क्योंकि यह सरकार के आदेश हैं ।