पंजाबः ऐतिहासिक गुरुद्वारा गऊ घाट पहुंचे संत सीचेवाल, देखें वीडियो 

पंजाबः ऐतिहासिक गुरुद्वारा गऊ घाट पहुंचे संत सीचेवाल, देखें वीडियो 

फैक्ट्रियों को लेकर दी चेतावनी

लुधियानाः जिले में आज राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल विशेष तौर पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा गऊ घाट पर पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में बुड्ढे नाले के किनारों को हरा-भरा बनाने के लिए पौधारोपण अभियान चलाया जाएंगा। उन्होंने कहा कि हम इसे 2 फरवरी से शुरू करने जा रहे हैं। संत सीचेवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य बिल्कुल साफ है, हम पुरानी नहर की सफाई के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब इसे हरा-भरा और सुंदर बनाने की शुरुआत की जा रही है। 650 करोड़ रुपये खर्च करने के मामले पर उन्होंने कहा कि जिसने भी फंड का दुरुपयोग किया है, उसकी जवाबदेह तय की जाएगी।

इसके अलावा संत सीचेवाल ने कहा कि जो फैक्ट्रियां बुड्ढे नाले में प्रदूषित पानी डाल रही हैं, वे पाप के भागीदार हैं। इस दौरान उन्होंने बुड्ढे नाले में प्रदूषित पानी डालने वाली फैकट्रियों को चेतावनी दी है। पानी को प्रदूषित करने वालो के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसका इतिहास गुरु साहिब से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी यहां स्नान करने आए थे। संत सींचेवाल ने कहा कि इसे स्वच्छ बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है और इसे निभाना सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाने और साफ-सुथरा बनाने में योगदान देने की अपील की है।