पंजाबः घर से निकलने से पहले पढ़े ये खबर, तहसीलों में आज नहीं होगा कोई काम

पंजाबः घर से निकलने से पहले पढ़े ये खबर, तहसीलों में आज नहीं होगा कोई काम

जालंधर, ENS: आप यदि आज तहसील में कोई काम करवाने के लिए जा रहे हैं तो यह खबर आपके के लिए अहम है। दरअसल, पूरे पंजाब की तहसीलों में आज रजिस्ट्री से लेकर राजस्व विभाग से जुड़ा कोई भी काम नहीं होगा। तहसीलों में तैनात राजस्व विभाग के अधिकारियों, पटवारियों से लेकर क्लेरिकल स्टाफ सभी हड़ताल पर चले गए हैं। सभी ने रोपड़ के विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्टाफ का आरोप है कि सत्ताधारी दल के विधायक और नेता उन्हें तहसीलों में आकर बेवजह परेशान करते हैं। पिछले दिनों रोपड़ के विधायक दिनेश चड्ढा ने रोपड़ तहसील में आकर स्टाफ को सबके सामने जलील किया और गैर कानूनी तरीके से तहसील का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने दफ्तर में जबरदस्ती मंगवाया। स्टाफ इस बात पर अड़ा हुआ है कि इसके लिए विधायक सार्वजनिक रूप से माफी मांगें ।


पंजाब के बाकी जिलों में तो सिर्फ तहसीलें ही फिलहाल बंद की गई हैं, लेकिन रोपड़ डिवीजन जिसमें नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर) और मोहाली (साहिबजादा अजीत सिंह नगर) जिले भी आते हैं। डीसी ऑफिस से लेकर तहसील पटवारखाने तक सारा कामकाज ठप रहेगा। तीनों जिलों के जिला मुख्यालयों से लेकर तहसीलों में तैनात स्टाफ आज विधायक दिनेश चड्ढा के घर के बाहर प्रदर्शन करेगा। मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन पंजाब के प्रधान तेजिंदर सिंह नंगल और महासचिव नरिंदर चीमा ने कहा कि सत्ताधारी दल के विधायकों और नेताओं की सरकारी दफ्तरों में दखल अंदाज कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है।

दफ्तरों में स्टाफ को तंग किया जा रहा है। लोगों के सामने जलील किया जा रहा है। यह सब दफ्तरों में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज से रोपड़ में कर्मचारी विधायक चड्ढा के घर के बाहर धरना लगाएंगे। चीमा ने कहा कि यूनियन ने फैसला किया है कि सभी कर्मचारी 26 जुलाई को रोपड़ में ही सरकार के खिलाफ एक बड़ी रैली करेंगे। कर्मचारियों की मांगों पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। मीटिंग का टाइम देकर मुकर जाती है और ऊपर से पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों द्वारा दफ्तरों में जाकर गैर-कानूनी काम किए जा रहे हैं।