पंजाबः इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, भाखड़ा डैम को लेकर अपडेट जारी

पंजाबः इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, भाखड़ा डैम को लेकर अपडेट जारी

चंडीगढः मौसम विभाग की ओर से आज पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे पंजाब में मौसम सामान्य रहने की संभावना है। वहीं आज सुबह 7 जिलों रूपनगर, लुधियाना, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला, होशियारपुर और गुरदासपुर में बारिश की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पंजाब में बाढ़ की स्थिति सामान्य होने के इंतजार में भाखड़ा डैम में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। अब डैम में पानी प्रतिदिन औसतन एक फीट की दर से बढ़ रही है। यह स्पष्ट है कि डैम बिना फ्लड खोले अधिकतम दो सप्ताह तक चल सकता है। इसके बाद हालात को देखते हुए डैम के फ्लड गेट खोलने पड़ेंगे।

भाखड़ा डैम का जल स्तर आज 1664.52 फीट तक पहुंच गया, भाखड़ा डैम में 59666 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई, जबकि भाखड़ा डैम से टरबाइन के माध्यम से केवल 40998 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। नंगल डैम से नंगल हाइडल नहर में 12350 क्यूसेक, आनंदपुर साहिब हाइडल नहर में 10150 क्यूसेक और सतलुज नदी में 19400 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। भाखड़ा डैम अभी भी खतरे के निशान 1680 से 16 फीट नीचे है।