पंजाबः RTI से खुलासा, सीएम दफ्तर में चाय स्नैक्स पर 31 लाख रुपए का हुआ खर्च

पंजाबः RTI से खुलासा, सीएम दफ्तर में चाय स्नैक्स पर 31 लाख रुपए का हुआ खर्च

चंडीगढ़ः पटियाला के आरटीआई एक्टिविस्ट गुरजीत सिंह गोपालपुरी की ओर से लगाई एक आरटीआई में हुआ है। जिसमें बताया गया है कि सीएम भगवंत मान के दफ्तर में बीते 14 महीनों में चाय व स्नैक्स पर करीब 31 लाख रुपये से अधिक का खर्च हो गया। वहीं अकेले मार्च 2022 का ही चाय व स्नैक्स का बिल 3.38 लाख रुपये था। मार्च के बाद अप्रैल 2022 में 2 लाख 73 हजार 788 रुपये, मई में 3 लाख 55 हजार 795 रुपये, जून में 3 लाख 25 हजार 248, जुलाई में दो लाख 58 हजार 347, अगस्त में दो लाख 33 हजार 305, सितंबर व अक्तूबर में क्रमवार दो लाख 82 हजार 347 व एक लाख 64 हजार 573, नवंबर में एक लाख 39 हजार 630, दिसंबर में एक लाख 54 हजार 594 खर्च किया गया।

वहीं जनवरी 2023 में एक लाख 56 हजार 720, फरवरी में एक लाख 62 हजार 183, मार्च में एक लाख 73 हजार 208 और अप्रैल में एक लाख 24 हजार 451 रुपये खर्च किए गए। गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का खाना भी विवादों में आ गया था। केवल तीन महीनों के लिए सीएम बने चन्नी करीब 60 लाख रुपये का खाना खा गए थे। चन्नी के घर कभी 300 रुपये तो कभी 500 रुपये की खाने की थाली आती थी। ताज होटल से भी 3900 रुपये तक की थाली मंगवाई गई थी। यह खुलासा भी उस समय एक आरटीआई से ही हुआ था।