पंजाब : नशा तस्करों की 3.5 करोड़ की संपत्ति की जब्त, देखें वीडियो

पंजाब : नशा तस्करों की 3.5 करोड़ की संपत्ति की जब्त, देखें वीडियो

बठिंडा : पुलिस अब तक 25 नशा तस्करों की करीब 3.5 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त कर चुकी है। एक ड्रग तस्कर की करीब साढ़े छह लाख रुपए की ड्रग मनी फ्रीज कर दी गई। जिन नशा तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कमर्शियल मात्रा के मामलें दर्ज है। उनके खिलाफ बठिंडा पुलिस द्वारा नशा तस्करी से बनाई गई संपत्ति को जब्त करने के लिए 68-एफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला तैयार कर सक्षम अधिकारियों को दिल्ली भेजा जा रहा है।

हर्षप्रीत सिंह पीपीएस डीएसपी भुच्चो ने बताया कि पुलिस द्वारा जिला बठिंडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 35 मामलें सक्षम प्राधिकारी दिल्ली को भेजे गए थे, जिनमें से 25 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। मसीह पुत्र जेम्स मसीह निवासी है। दशमेश नगर गली नंबर 5 मोगा अब आदर्श नगर जिला बठिंडा, मुस्कान सोनोरी रमेश कुमार निवासी बस्ती खटीक जिला फिरोजपुर जिसके खिलाफ पुलिस में मुकदमा नंबर 214 दिनांक 23-11-2023 नंबर 21सी/61/85 एनडीपीएस एक्ट दर्ज है।

थाना नेहियावाला जहां से व्यावसायिक मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गईं, वहीं नशीली दवाओं की तस्करी से संबंधित 6,24,500 रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की गई। मोसुल के आदेश पर ड्रग मनी को फ्रीज कर दिया गया है। जिसका मामला दिल्ली में सक्षम प्राधिकारी द्वारा पारित किया जाएगा। पुलिस प्रमुख ने कहा कि नशा तस्करों को कभी बख्शा नहीं जाएगा।